क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अवार्ड्स: डेविड वार्नर बने 'वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर', जानें कैसा था प्रदर्शन
डेविड वार्नर को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अवार्ड्स में साल का बेस्ट वनडे क्रिकेटर चुना गया है। वार्नर और स्टीव स्मिथ के बीच अवार्ड के लिए कड़ी टक्कर हुई और दोनों को 25-25 वोट मिले थे। हालांकि, वार्नर ने टाइब्रेकर के जरिए अवार्ड हासिल किया। ट्रेविस हेड इस अवार्ड की रेस में 24 वोट के साथ तीसरे नंबर पर रहे। वार्नर को तीन मैचों के लिए पूरे तीन-तीन वोट मिले थे तो वहीं स्मिथ को केवल एक ही बार तीन वोट मिले।
ऐसा रहा वार्नर, स्मिथ और हेड का प्रदर्शन
वॉर्नर ने पिछले साल 13 वनडे में एक शतक और चार अर्धशतकों की बदौलत 42.46 की औसत से 552 रन बनाए थे। हेड ने नौ मैचों में ही 68.75 की औसत से 550 रन बना दिए थे जिसमें दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल थे। स्मिथ के बल्ले से 11 मैचों में 67.37 की औसत के साथ 539 रन निकले जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल रहे।