स्टीव स्मिथ टेस्ट की चौथी पारी में आज तक नहीं लगा पाए शतक, औसत भी खराब
क्या है खबर?
एशेज के पहले टेस्ट की चौथी पारी में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज स्टीव स्मिथ दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके और महज 6 रन बनाकर आउट हो गए।
उन्हें इंग्लैंड के अनुभवी गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच आउट कराया।
टेस्ट क्रिकेट के शीर्ष बल्लेबाजों में शुमार स्मिथ को चौथी पारी में बल्लेबाजी करते हुए परेशानी हुई है।
आइए उनके चौथी पारी के आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
आंकड़े
चौथी पारी में महज 28.38 का रहा है स्मिथ का औसत
स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 24 बार चौथी पारी में बल्लेबाजी की है, जिसमें उन्होंने 28.38 की साधारण सी औसत से 596 रन बनाए हैं।
दिलचस्प बात यह है कि टेस्ट क्रिकेट में रनों का अंबार लगा चुके स्मिथ चौथी पारी में कोई शतक नहीं लगा पाए हैं और 97 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है।
बता दें, चौथी पारी में उनके बल्ले से कुल 4 अर्धशतकीय पारी निकली हैं।
फैब-4
फैब-4 में स्मिथ का औसत है सबसे कम
स्मिथ का फैब-4 के अन्य बल्लेबाजों के मुकाबले सबसे निराशाजनक औसत रहा है।
इन खिलाड़ियों में केन विलियमसन शीर्ष पर हैं, जिन्होंने चौथी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 55.31 की औसत से 885 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक शामिल हैं।
चौथी पारी में विराट कोहली ने 47.18 की औसत से 1,038 रन और जो रूट ने 43.09 की औसत से 1,465 रन बनाए हैं। इस बीच रूट और कोहली ने 2-2 शतक भी लगाए हैं।
आंकड़े
स्मिथ को इंग्लैंड में बल्लेबाजी करना है पसंद
स्मिथ को इंग्लैंड की परिस्थितियां भी रास आती हैं। उन्होंने इंग्लैंड में अब तक 18 मैचों में लगभग 58 की औसत के साथ 1,904 रन बनाए हैं, जिसमें 7 शतक और इतने ही अर्धशतक शामिल हैं।
वह इंग्लैंड की धरती पर 2,000 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बनने के कगार पर हैं।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ उन्होंने 33 टेस्ट में 57.84 की औसत से 3,066 रन बनाए हैं, जिसमें 11 शतक शामिल हैं।
टेस्ट करियर
ऑस्ट्रेलिया से चौथे सर्वाधिक टेस्ट रन वाले बल्लेबाज हैं स्मिथ
स्मिथ ने अपने बेमिसाल करियर में 98 मैचों में 59.39 की औसत से 8,969 से रन बनाए हैं। वह मौजूदा सीरीज में 9,000 टेस्ट रन पूरे कर लेंगे।
अपने करियर में वह 239 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 31 शतक और 37 अर्धशतक लगा चुके हैं। वह ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से टेस्ट प्रारूप में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
उनसे आगे इस सूची में रिकी पोंटिंग (13,378), एलन बॉर्डर (11,174) और स्टीव वॉ (10,927) हैं।