
स्टीव स्मिथ ने की कोहली की तारीफ, विश्व कप 2019 में उनके योगदान पर ये कहा
क्या है खबर?
स्टीव स्मिथ ने वनडे विश्व कप 2019 में विराट कोहली के व्यवहार की तारीफ की। टूर्नामेंट में कोहली ने उन्हें भारतीय प्रशंसकों की आलोचना से बचाया था।
भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में कुछ भारतीय प्रशंसकों ने बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे स्मिथ की हूटिंग शुरू कर दी। इस दौरान बल्लेबाजी कर रहे कोहली ने दर्शकों से रुकने के लिए कहा था।
स्मिथ तब गेंद से छेड़छाड़ के कारण एक साल का निलंबन झेलने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लौटे थे।
बयान
कोहली से बड़ा कोई खिलाड़ी नहीं- स्मिथ
स्टार स्पोर्ट्स से बाचतीत में स्मिथ ने कहा, "2019 विश्व कप में कोहली का यह बहुत अच्छा प्रयास था। दर्शक मुझे हूट कर रहे थे और उन्होंने दर्शकों से कहा कि बस उनका समर्थन करें। मैं वास्तव में इसकी सराहना करता हूं।"
उन्होंने कहा, "विराट एक अविश्वसनीय खिलाड़ी हैं। वह हमेशा बड़े मैचों में आगे बढ़ते हैं और अच्छा प्रदर्शन करते हैं। उन्होंने बड़े मैचों में भारत के लिए बार-बार ऐसा किया है। कोहली से बड़ा खिलाड़ी कोई नहीं हैं।"
प्रदर्शन
विराट और स्मिथ का प्रदर्शन
18 अगस्त, 2018 को श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले वनडे डेब्यू करने वाले विराट ने 279 मैच की 268 पारियों में 13,027 रन बनाए हैं।
उन्होंने 111 टेस्ट की 187 पारियों में 8,676 रन और 115 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 4,008 रन बनाए हैं।
स्मिथ ने 102 टेस्ट की 181 पारियों में 9,320 रन बनाए हैं। उन्होंने 142 वनडे में 4,939 रन जड़े। साथ ही 63 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 1,008 रन बनाए हैं।