टोक्यो ओलंपिक: बैडमिंटन में गोल्ड जीतने वाले विक्टर एक्सेलसन के आंकड़ों पर एक नजर
क्या है खबर?
डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन ने सोमवार को टोक्यो 2020 ओलंपिक में बैडमिंटन में स्वर्ण पदक जीता।
उन्होंने फाइनल में चीन के चेन लॉन्ग को 21-15, 21-12 से हराकर ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीता।
इसके साथ, एक्सेलसन 1996 के बाद से ओलंपिक में एकल खिताब जीतने वाले पहले गैर-एशियाई व्यक्ति बन गए।
एक्सेलसन ने रियो 2016 ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था।
उनके आंकड़ों और उपलब्धियों पर एक नजर डालते हैं।
करियर
एक्सेलसन ने अपने करियर में जीते हैं 399 मैच
दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी एक्सेलसन ने अब तक 534 मैचों में से 399 में जीत हासिल की है।
ओलंपिक स्वर्ण जीतने के अलावा एक्सेलसन ने विश्व चैंपियनशिप (पुरुष एकल), यूरोपीय चैंपियनशिप (पुरुष एकल), विश्व जूनियर चैंपियनशिप (पुरुष एकल), यूरोपीय जूनियर चैंपियनशिप (पुरुष एकल), थॉमस कप (पुरुषों की टीम), यूरोपीय मिश्रित टीम चैंपियनशिप और यूरोपीय पुरुष टीम चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक जीते हैं।
सीजन
इस सीजन में एक्सेलसन ने जीते हैं 37 मैच
एक्सेलसन का मौजूदा सत्र में जीत-हार का 37-2 का रिकॉर्ड रहा है।
इस साल की शुरुआत में डेनमार्क के खिलाड़ी ने फाइनल में कुनलावुत विटिडसर्न को 21-16, 21-6 से हराकर स्विस ओपन जीता था।
जनवरी में, उन्होंने हैंस-क्रिस्टियन विटिंगस पर 21-11, 21-7 से जीत के साथ थाईलैंड ओपन जीता था।
हालांकि, फाइनल में ली जी जिया से हारने के बाद, वह ऑल इंग्लैंड ओपन के उपविजेता रहे थे।
विश्व जूनियर चैंपियन
2010 में बने थे विश्व जूनियर चैंपियन
2010 में, एक्सेलसन ने ग्वाडलजारा, मैक्सिको में विश्व जूनियर चैंपियनशिप में भाग लिया।
उन्होंने फाइनल में कोरिया के कांग जी-वूक को हराकर पुरुषों के एकल खिताब को जीता।
एक्सेलसन ने क्वार्टर फाइनल में हुआंग युक्सियांग और सेमीफाइनल में भारत के बी साई प्रणीत को हराया था।
इसके साथ ही वह विश्व जूनियर चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाले पहले यूरोपीय खिलाड़ी बन गए थे।
कीर्तिमान
विश्व चैंपियनशिप जीतने वाले तीसरे डेनिश खिलाड़ी बने
2017 में, एक्सेलसन ने लिन डैन पर सीधे गेम की जीत के साथ ग्लासगो में विश्व चैम्पियनशिप जीती।
वह पीटर रासमुसेन (ग्लासगो, 1997) और फ्लेमिंग डेल्फ़्स (स्वीडन, 1977) के बाद विश्व चैंपियन बनने वाले सिर्फ तीसरे डेनिश खिलाड़ी बने थे।
इसके बाद एक्सेलसन ने टोक्यो में जापान ओपन भी अपने नाम किया, जिससे वह BWF विश्व रैंकिंग के शीर्ष पर पहुंच गए।
उपलब्धियां
एक्सेलसन की अन्य उपलब्धियां
एक्सेलसन ने मई 2016 में यूरोपीय चैंपियनशिप में जान ओ जोर्गेनसन को हराकर अपना पहला यूरोपीय खिताब हासिल किया।
वह डेनमार्क की उस टीम का भी हिस्सा थे जिसने पहली बार थॉमस कप का खिताब जीता था।
विशेष रूप से, उन्होंने टीम टूर्नामेंट में अपने छह एकल मैचों में से पांच जीते।
एक्सेलसन ने रियो 2016 ओलंपिक में लिन डैन को हराकर कांस्य पदक मैच भी जीता था।