Page Loader
श्रीलंका बनाम पाकिस्तान: आंकड़ों में टेस्ट सीरीज का प्रीव्यू, बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
मार्च के बाद पहली टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी पाकिस्तान (तस्वीर: ट्विटर/@TheRealPCB)

श्रीलंका बनाम पाकिस्तान: आंकड़ों में टेस्ट सीरीज का प्रीव्यू, बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स

लेखन Neeraj Pandey
Jul 15, 2022
08:00 am

क्या है खबर?

श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 16 जुलाई से होने वाली है। श्रीलंका ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज 1-1 से ड्रॉ खेली थी। पाकिस्तान ने आखिरी टेस्ट सीरीज मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को देखते हुए दोनों ही टीमों के लिए यह सीरीज काफी अहम होने वाली है। आइए आंकड़ों में जानते हैं इस सीरीज का प्रीव्यू।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

दोनों देशों के बीच खेले गए मैचों में पाकिस्तान ने 20 में जीत हासिल की है तो वहीं श्रीलंका ने 16 मैच जीते हैं। इस दौरान 19 टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं।

सबसे अधिक रन

संगाकारा ने बनाए हैं सर्वाधिक रन

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले गए टेस्ट मैचों में कुमार संगाकारा ने सबसे अधिक रन बनाए हैं। संगाकारा ने 74.64 की औसत के साथ 2,911 रन बनाए हैं। यूनिस खान ने पाकिस्तान की ओर से सबसे अधिक 2,286 रन बनाए हैं। एक्टिव क्रिकेटर्स की बात करें तो एंजेलो मैथ्यूज (1,372) ने श्रीलंका के लिए और अजहर अली (1,310) ने पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक रन बनाए हैं।

सबसे अधिक विकेट

हेराथ ने लिए सर्वाधिक विकेट

श्रीलंका के पूर्व स्पिनर रंगना हेराथ ने दोनों देशों के बीच खेले गए टेस्ट मैचों में सबसे अधिक 106 विकेट लिए हैं। उन्होंने आठ बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया है। पाकिस्तान के लिए सईद अजमल (66) ने सबसे अधिक विकेट लिए हैं। एक्टिव क्रिकेटर्स की बात करें तो यासिर शाह (42) ने सबसे अधिक विकेट चटकाए हैं। मुथैया मुरलीधरन ने एक सीरीज में सबसे अधिक 26 विकेट हासिल किए हैं।

बाबर आजम

आजम हासिल कर सकते हैं ये उपलब्धि

बाबर आजम ने 45.98 की औसत के साथ 2,851 रन बनाए हैं। वह टेस्ट में अपने 3,000 रन पूरे कर सकते हैं। वह पाकिस्तान के लिए टेस्ट रनों के मामले में वसीम अकरम (2,898) और तौफीक उमर (2,963) से आगे निकल सकते हैं। अजहर ने 43.07 की औसत से 7,021 रन बनाए हैं। वह एंड्रयू स्ट्रॉस (7,037), ग्रेग चैपल (7,110), सौरव गांगुली (7,212) औऱ क्रिस गेल (7,214) से आगे निकल सकते हैं।

एंजेलो मैथ्यूज

मैथ्यूज बना सकते हैं ये रिकॉर्ड

मैथ्यूज ने 45.78 की औसत के साथ 6,867 रन बनाए हैं। वह रनों के मामले में सनथ जयसूर्या (6,973) से आगे निकल सकते हैं। वह श्रीलंका के लिए तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बनेंगे। दिमुथ करुणारत्ने ने 5,905 रन बनाए हैं और 6,000 के आंकड़े को छूने के करीब हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में 6,000 या उससे अधिक रन बनाने वाले पांचवें श्रीलंकाई बल्लेबाज बन सकते हैं।

अंक तालिका

टेस्ट चैंपियनशिप में ये है दोनों टीमों की स्थिति

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट जीतने के बाद श्रीलंका का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अंक प्रतिशत 54.17 हो गया है और वे दूसरे स्थान पर हैं। पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करके वे टॉप-2 में जाने की कोशिश करेंगे। पाकिस्तान की टीम 52.38 अंक प्रतिशत के साथ पांचवें स्थान पर है। पाकिस्तान ने पिछले पांच में से केवल दो टेस्ट जीते हैं और एक गंवाया है। दो मैच ड्रॉ रहे हैं।