RR बनाम KKR: ऐसा रहा है दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन
राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) की टीमें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें मुकाबले में भिड़ने के लिए तैयार हैं। दोनों टीमों के लिए अब तक यह सीजन काफी निराशाजनक रहा है और दोनों ने तीन-तीन मैच गंवाए हैं। अपने-अपने पिछले मुकाबलों में दोनों ही टीमों को हार झेलनी पड़ी है और वे केवल एक-एक जीत हासिल कर सके हैं। आइए जानते हैं एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन।
लगभग बराबरी पर हैं दोनों टीमें
अब तक हुए मुकाबलों में दोनों टीमें लगभग बराबरी पर रही हैं। Cricketpedia के मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 23 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से RR ने 10 मैचों में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ 12 मैचों में KKR जीतने में सफल रही है। वहीं पिछले सीजन में RR और KKR के बीच दो मैच खेले गए, जिसमें से KKR ने दोनों में जीत हासिल की थी।
राजस्थान के इन खिलाड़ियों ने किया है अच्छा प्रदर्शन
RR की मौजूदा टीम से संजू सैमसन ने KKR के खिलाफ 14 मैचों में 23.85 की औसत से 334 रन बनाए हैं। इस बीच उनका सर्वोच्च स्कोर 60 का रहा है। वहीं मनन वोहरा ने KKR के विरुद्ध 10 मैचों में 241 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में क्रिस मॉरिस ने KKR के खिलाफ 12 मैचों में 4/23 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 15 विकेट लिए हैं।
कोलकाता की तरफ से इन खिलाड़ियों ने किया है अच्छा प्रदर्शन
KKR की मौजूदा टीम से दिनेश कार्तिक ने RR के खिलाफ 25 मैचों में 32.43 की औसत से 519 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने तीन अर्धशतक भी लगाए हैं। वहीं इयोन मोर्गन ने RR के खिलाफ पांच पारियों में 243 रन बनाए हैं जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में शाकिब अल हसन ने RR के खिलाफ नौ मैचों में 12 विकेट हासिल किए हैं।
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
RR के कप्तान संजू सैमसन ने 111 मैचों में 2,729 रन बनाए हैं। लीग में सबसे अधिक रनों के मामले में वह युवराज सिंह (2,750) को पीछे छोड़ सकते हैं। KKR के कप्तान इयोन मोर्गन ने 70 मैचों में 1,317 रन बनाए हैं। वह सबसे अधिक रनों के मामले में डेविड हसी (1,322) से आगे निकल सकते हैं। पैट कमिंस (33) सबसे अधिक विकेटों के मामले में मिचेल स्टार्क (34) से आगे निकल सकते हैं।