टेस्ट विकेटों के मामले में इशांत ने जहीर की बराबरी की, ऐसे हैं दोनों के आंकड़े
भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा सीरीज के दूसरे लॉर्ड्स टेस्ट में भारतीय टीम की ऐतिहासिक जीत का हिस्सा थे। उन्होंने दूसरे टेस्ट में कुल पांच विकेट लिए और जीत में अपनी भूमिका निभाई। इस दौरान उन्होंने टेस्ट विकेटों के मामले में पूर्व भारतीय दिग्गज गेंदबाज जहीर खान की बराबरी की। जहीर सभी प्रारूपों में भारत के सबसे महान तेज गेंदबाजों में से एक हैं। आज हम दोनों गेंदबाजों के आंकड़ों की तुलना करते हैं।
ऐसा चल रहा है इशांत का टेस्ट करियर
इशांत ने अपना टेस्ट डेब्यू 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में किया था। एक दशक से अधिक समय के बाद, वह 300 से अधिक टेस्ट विकेटों वाले अनुभवी गेंदबाज हैं। अपने टेस्ट करियर में, इशांत ने 103 मैचों में 32.19 की औसत से 311 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 11 फाइव विकेट हॉल लिए हैं। इसके अलावा इशांत ने मैच में एक बार दस विकेट (10/108) भी झटके हैं।
शानदार रहा है जहीर का टेस्ट करियर
जहीर को भारत का सर्वश्रेष्ठ बाएं हाथ का तेज गेंदबाज माना जाता है। वह अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे। एक दशक से अधिक के करियर में, उन्होंने टेस्ट और लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में खासी सफलता हासिल की है। बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज ने 92 टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें 32.94 की औसत से 311 विकेट लिए थे। इशांत की तरह उन्होंने भी 11 फाइव विकेट हॉल अपने नाम किए हैं।
विदेशों में ऐसा रहा है प्रदर्शन
जहीर विदेशों में हुए टेस्ट मैचों में भारत के तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने भारत से बाहर 54 टेस्ट में 31.47 की औसत से 207 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने आठ फाइव विकेट हॉल लिए हैं। इशांत 204 विकेट के साथ इस सूची में जहीर से ठीक पीछे हैं। विदेशों में इशांत ने नौ फाइव विकेट हॉल लिए हैं। अनिल कुंबले (269) और कपिल देव (215) विदेशों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं।
जहीर और इशांत की उपलब्धियां
इशांत इंग्लैंड में भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। यह उपलब्धि हासिल करने के लिए उन्होंने हाल ही में कपिल देव को पीछे छोड़ा है। इशांत इंग्लैंड में 50 से अधिक विकेट लेने वाले एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं। इस बीच, जहीर 300 विकेट (89 मैच) लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय तेज गेंदबाज बने हुए हैं। उनके पास 1,000 रन और 100 विकेट (टेस्ट) का डबल बनाने का भी रिकॉर्ड दर्ज है।
घर पर दोनों गेंदबाजों ने लिए हैं बराबर विकेट
दिलचस्प बात यह है कि इशांत और जहीर दोनों की घर में विकेटों की संख्या बराबर है। इशांत ने 41 घरेलू टेस्ट में 31.11 की औसत से 104 विकेट चटकाए हैं। दूसरी ओर, जहीर ने भारत में 38 टेस्ट में इतने विकेट ही लिए हैं
जीते हुए मैचों में दोनों गेंदबाजों का प्रदर्शन
इशांत ने भारतीय टीम को कुछ यादगार टेस्ट जीत दिलाने में मदद की है। 2014 में हुए लॉर्ड्स टेस्ट में जीत के नायक इशांत ही बने थे। जीते हुए 48 टेस्ट में इशांत ने 24.41 की अविश्वसनीय औसत से 158 विकेट लिए हैं। दूसरी तरफ जहीर भी अपने समय के मैच जिताने वाले गेंदबाज रहे थे। उन्होंने जीते हुए 38 टेस्ट में 149 विकेट लिए थे।