IPL 2021: क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स का कैसा रहा है लीग में प्रदर्शन? जानें तुलना
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का बचा हुआ सीजन 19 सितंबर से UAE में शुरू होना है। आठ मैच खेलने के बाद फिलहाल छठे स्थान पर मौजूद पंजाब किंग्स (PBKS) को क्रिस गेल से काफी उम्मीदें रहने वाली हैं। दूसरी ओर तीसरे स्थान पर मौजूद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए एबी डिविलियर्स भी काफी अहम रहने वाले हैं। एक नजर डालते हैं IPL में प्रदर्शन के आधार पर दोनों खिलाड़ियों के तुलनात्मक विवरण पर।
5,000 या उससे अधिक रन बनाने वाले केवल दूसरे विदेशी बल्लेबाज हैं डिविलियर्स
पहले सीजन से ही IPL खेल रहे डिविलियर्स ने अब तक 176 मैचों में 40.77 की औसत के साथ 5,056 रन बनाए हैं। वह लीग में 5,000 या उससे अधिक रन बनाने वाले छह में से एक बल्लेबाज हैं। डिविलियर्स ने लीग में तीन शतक और 40 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने अब तक 406 चौके तथा 245 छक्के भी लगाए हैं। उनका करियर स्ट्राइक-रेट 152.8 का रहा है।
सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं गेल
41 साल के गेल ने अब तक खेले 140 IPL मैचो में 40.24 की औसत के साथ 4,950 रन बनाए हैं। गेल ने अब तक सबसे अधिक छह शतक और 31 अर्धशतक लगाए हैं। वह लीग में सबसे अधिक 357 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं। गेल ने 404 चौके भी लगाए हैं। वह लीग में सर्वोच्च व्यक्तिगत (175*) पारी खेलने वाले बल्लेबाज भी हैं। वह लगातार दो सीजन औरेंज कैप जीतने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं।
गेल ओपनिंग तो वहीं डिविलियर्स तीन नंबर पर रहे हैं बेस्ट
गेल ने अपने IPL करियर के 4,480 रन ओपनर बल्लेबाज के रूप में बनाए हैं। ओपनिंग करते हुए उनका बल्लेबाज औसत 41.87 का रहा है। वह ओपनर के रूप में तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। डिविलियर्स ने तीन और चार नंबर पर अपना बेस्ट दिया है। तीन नंबर पर वह 49.45 की औसत से 2,176 तो वहीं चार नंबर पर 36.42 की औसत से 1,930 रन बना चुके हैं।
बाउंड्री लगाने के मामले में दोनों खिलाड़ियों ने हासिल की है ये उपलब्धि
तीन मौकों पर गेल ने IPL की एक पारी में 100 या उससे अधिक रन केवल चौकों-छक्कों से बनाए हैं। वह सबसे अधिक बार ऐसा करने वाले बल्लेबाज हैं। दूसरी ओर डिविलियर्स ने दो मौकों पर यह कारनामा किया है। गेल IPL की एक पारी में सबसे अधिक 154 रन बाउंड्री से बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 175 रनों की नाबाद पारी के दौरान 17 छक्के और 13 चौके लगाए थे।