#MessiVsMbappe: जानें, 20 की उम्र के आंकड़ों के अनुसार मेसी और एम्बाप्पे में कौन है बेहतर
क्या है खबर?
बार्सिलोना और अर्जेंटीना के सुपरस्टार लियोनल मेसी ने काफी कम उम्र में ही अपनी प्रतिभा का परिचय दे दिया था।
वह पिछले डेढ़ दशक से ज़्यादा के समय से फुटबॉल पर राज कर रहे हैं।
हालांकि, पिछले 1-2 सालों में सनसनी के रूप में उभरकर आए फ्रेंच स्टार किलियन एम्बाप्पे के आंकड़े काफी दिलचस्प हैं।
दोनों खिलाड़ियों के 20 साल की उम्र में किए गए प्रदर्शन के आधार पर तुलना करें तो एम्बाप्पे के आंकड़ें काफी ज़्यादा प्रभावित करते हैं।
क्लब गोल
20 की उम्र में एम्बाप्पे ने दागे हैं मेसी से तीन गुना ज़्यादा क्लब गोल
लियोनल मेसी जब अपना सीनियर टीम डेब्यू कर चुके थे तब एम्बाप्पे अपने यूथ करियर की शुरुआत कर रहे थे।
2015 में फ्रेंच क्लब मोनाको के साथ सीनियर टीम डेब्यू करने वाले एम्बाप्पे ने बेहद कम समय में खुद को फुटबॉल जगत की सनसनी के रूप में स्थापित कर लिया है।
20 की उम्र में मेसी ने 70 क्लब मुकाबलों में 26 गोल दागे थे तो वहीं एम्बाप्पे अब तक 145 मैचों में 76 गोल दाग चुके हैं।
फीफा विश्व कप
एम्बाप्पे ने 20 के होने से पहले ही जीत लिया विश्व कप
मेसी ने 2005 में ही अर्जेंटीना के लिए अपना डेब्यू कर लिया था, लेकिन अभी तक कोई इंटरनेशनल ट्रॉफी नहीं जीत सके हैं।
दूसरी ओर एम्बाप्पे ने 2017 में फ्रांस के लिए डेब्यू किया और 2018 में ही उन्होंने फीफा विश्व कप जीत लिया।
विश्व कप में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था और अर्जेंटीना के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में उनके गोल शायद ही कोई भूल सकता है।
उन्हें विश्व कप का बेस्ट यंग प्लेयर चुना गया था।
चैंपियन्स लीग
मेसी ने जीता था चैंपियन्स लीग, एम्बाप्पे अभी तलाश में
20 की उम्र में मेसी ने 2 ला-लीगा सहित कुल 4 मेजर ट्रॉफियां जीती थीं। हालांकि मेसी ने चैंपियन्स लीग जीता था जिसे क्लब लेवल पर हर खिलाड़ी जीतना चाहता है।
एम्बाप्पे की बात करें तो उनके पास भी ट्रेबल सहित कुल चार क्लब खिताब हैं। मोनाको के साथ 2016-17 में लिगे-1 जीतने के बाद 2017-18 में PSG के साथ भी उन्होंने लिगे-1 जीता था।
2017-18 में ही एम्बाप्पे ने डॉमेस्टिक ट्रेबल जीता था।
जानकारी
20 की उम्र में मेसी से ज़्यादा इंटरनेशनल गोल दाग चुके हैं एम्बाप्पे
20 की उम्र में मेसी ने दोस्ताना मुकाबलों को लेकर कुल 26 मुकाबलों में आठ गोल दागे थे। एम्बाप्पे ने अब तक 28 मैच खेले हैं और 10 गोल दाग चुके हैं।