श्रीलंका बनाम भारत: टॉस जीतकर श्रीलंका ने किया गेंदबाजी का फैसला, जानें प्लेइंग इलेवन
कोलम्बो में खेले जा रहे दूसरे टी-20 में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। आज के मैच में भारतीय टीम में कई बदलाव किए गए हैं। दरअसल, क्रुणाल पंड्या के कोरोना संक्रमित होने के बाद उनके करीबी सम्पर्क वाले भारतीय खिलाड़ी भी आज चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं और ऐसे में मेहमान टीम नए चेहरों के साथ उतरी है। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और कुछ अन्य जरूरी बातें।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम: शिखर धवन, रुतुराज गायकवाड़, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन, नितीश राणा, भुवनेश्वर कुमार , राहुल चाहर, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, नवदीप सैनी और वरुण चक्रवर्ती। श्रीलंकाई टीम: अविष्का फर्नांडो, मिनोद भानुका (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, धनंजय डी सिल्वा, रमेश मेंडिस, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, इसुरु उदाना, दुष्मंथा चमीरा और अकिला धनंजय।
भारत का रहा है दबदबा
टी-20 क्रिकेट में हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो भारत ने श्रीलंका पर दबदबा बनाए रखा है। दोनों टीमों के बीच खेले गए 20 में से 14 टी-20 में भारत ने जीत दर्ज की है। श्रीलंका को अब तक सिर्फ पांच मैचों में जीत मिली है। इसके अलावा एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका है। मार्च 2018 के बाद से अब तक श्रीलंका ने भारत के खिलाफ कोई टी-20 मैच नहीं जीता है।
मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स
भुवनेश्वर कुमार ने अब तक 49 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 25.00 की औसत से 49 विकेट लिए हैं। वह भारत की ओर से 50 विकेट लेने वाले सिर्फ चौथे भारतीय गेंदबाज बन सकते हैं। इसके अलावा भुवनेश्वर के पास रविचंद्रन अश्विन (52) को पीछे छोड़ने का मौका होगा। श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने 44 मैचों में 564 रन बनाए हैं और उनके पास गुणातिलाका (568) से आगे निकलने का मौका होगा।