Page Loader
एशिया कप 2023, श्रीलंका बनाम बांग्लादेश: इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी कड़ी टक्कर 
बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मुकाबला 31 अगस्त को खेला जाएगा (तस्वीर: X/@ICC)

एशिया कप 2023, श्रीलंका बनाम बांग्लादेश: इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी कड़ी टक्कर 

Aug 30, 2023
01:54 pm

क्या है खबर?

एशिया कप क्रिकेट में 31 अगस्त 2023 को श्रीलंका क्रिकेट टीम और बांग्लादेश आमने सामने होगी। यह मुकाबला पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। एशिया कप 2022 में श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया था। ऐसे में वह इस टूर्नामेंट में अपने खिताब का बचाव करने उतरेगी। बांग्लादेश की टीम अभी तक एक बार भी एशिया कप नहीं जीत पाई है। आइए मुकाबले में खिलाड़ियों के बीच होने वाली टक्कर पर नजर डालते हैं।

#1

दिमुथ करुणारत्ने बनाम तस्कीन अहमद 

श्रीलंका के अनुभवी सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने और बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है। करुणारत्ने शुरुआती ओवर में तेजी से रन बनाने की सोचेंगे। ऐसे में तस्कीन अपनी स्विंग होती गेंदों से उनको परेशान कर सकते हैं। दोनों के बीच अब तक 5 पारियों में आमना-सामना हुआ है और तस्कीन ने उन्हें 2 बार आउट किया है। करुणारत्ने ने तस्कीन के खिलाफ 47.00 की औसत से 94 रन बनाए हैं।

#2

शाकिब अल हसन बनाम कुसल मेंडिस

श्रीलंका के उपकप्तान कुसल मेंडिस बीच के ओवरों में अपनी टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित होते हैं। ऐसे में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन उन्हें जल्द आउट करना चाहेंगे। हालांकि, मेंडिस शाकिब के खिलाफ काफी सफल रहे हैं। दोनों के बीच 13 पारियों में आमना-सामना हुआ है और मेंडिस ने 52.66 की उम्दा औसत के साथ 158 रन बनाए हैं। शाकिब 3 बार उन्हें आउट करने में सफल रहे हैं।

#3

महेश तीक्षाना बनाम मुशफिकुर रहीम

महेश तीक्षाना और मुशफिकुर रहीम के बीच अभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोई टक्कर नहीं हुई है। दोनों पहली बार आमने-सामने होंगे। ऐसे में रहीम को श्रीलंका के इस शानदार स्पिन गेंदबाज से थोड़ा संभल कर रहना होगा। बीच के ओवरों में तीक्षान अपनी घूमती हुई गेंदों से बल्लेबाजों को काफी परेशान करते हैं। उन्होंने सिर्फ 22 मुकाबलों में 22.19 की शानदार औसत से 36 विकेट लिए हैं। इन 36 में से 28 विकेट दाएं हाथ के बल्लेबाजों के हैं।

#4

पथुम निसांका बनाम मुस्तफिजुर रहमान

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान और श्रीलंका के बल्लेबाज पथुम निसांका के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। निसांका तेजी से बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में रहमान अपनी स्लोअर और कटर गेंदों से उनके लिए परेशान खड़ी कर सकते हैं। रहमान ने वनडे क्रिकेट में 101 विकेट दाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए हैं। दोनों के बीच 2 पारियों में आमना-सामना हुआ है और रहमान ने उन्हें एक बार आउट भी किया है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस 

श्रीलंका की सरजमीं पर वनडे क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच 22 मुकाबले खेले गए हैं। 18 मैच श्रीलंका ने जीते हैं और सिर्फ 2 मुकाबलों में उन्हें हार मिली है। 2 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है।