श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान: तीसरेे वनडे मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
श्रीलंका क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज काफी रोमांचक मोड़ पर आ गई है।
सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। ऐसे में आखिरी मुकाबले को दोनों टीमें हर हाल में जीतना चाहेगी।
पिछले मैच में श्रीलंका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अफगानिस्तान को 132 रन से हरा दिया था। पहला मैच अफगानिस्तान ने जीता था।
ऐसे में आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी बातें जानते हैं।
टीम
इस टीम के साथ उतर सकती है श्रीलंका
दासुन शनाका चाहेंगे कि उनके खिलाड़ी यह मुकाबला हर हाल में जीते। श्रीलंका आखिरी वनडे में अपना सब कुछ झोंक देना चाहेंगी और अफगानिस्तान के खिलाफ पहली सीरीज हार से बचना चाहेगी।
दूसरे मैच में बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में उसी प्रदर्शन को वह आखिरी मैच में जारी रखना चाहेंगे।
संभावित एकादश: पाथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरित असलंका, धनंजया डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), वनिंदु हसरंगा, दुशमंथा चमीरा, महेश थीक्षाना, कसुन राजिथा।
प्लेइंग इलेवन
इस संयोजन के साथ उतर सकती है अफगानिस्तान
अफगानिस्तान पहले वनडे में शुरू से अंत तक श्रीलंका पर हावी रही। इब्राहिम जादरान केवल 2 रन से शतक से चूक गए।
रहमत शाह और हशमतुल्लाह शाहिदी ने भी अच्छी क्रिकेट खेली। हालांकि, दूसरे वनडे में टीम को करारी हार झेलनी पड़ी।
आखिरी मैच में टीम हार भूलाकर जोरदार वापसी करना चाहेगी।
संभावित एकादश: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जरदान, अजमतुल्लाह उमरजई, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक।
आंकड़े
श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान मैचों के आंकड़े
श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच अब तक वनडे क्रिकेट में कुल 9 बार आमना-सामना हुआ है। श्रीलंका टीम ने इनमें से 5 मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है।
दूसरी ओर अफगानिस्तान ने 3 मैच जीते हैं। इस बीच 1 मैच का कोई परिणाम नहीं निकला।
तीनों मुकाबले महिंदा राजपक्षे अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम हम्बनटोटा में खेले जा रहे हैं। पहली बार अफगानिस्तान टीम कोई वनडे सीरीज खेलने श्रीलंका गई है।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों से होगी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
दोनों टीमों की ओर से कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन हाल के दिनों में शानदार रहा है।
निसांका ने पिछले 8 वनडे मैचों में 48.85 की औसत से 342 रन बनाए हैं। जादरान ने पिछले 8 मैचों में 80.57 की औसत से 564 रन बनाए हैं। कासुन रजिथा और पिछले 10 मैचों 5.79 की इकॉनमी रेट से 18 विकेट लिए हैं। नबी ने पिछले 10 मैच में 15 विकेट झटके हैं।
ऐसे में इन खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: कुसल मेंडिस और रहमानुल्लाह गुरबाज।
बल्लेबाज: पथुम निसांका, इब्राहिम जादरान (कप्तान) और दीमुथ करुणारत्ने।
ऑलराउंडर्स: मोहम्मद नबी और धनंजय डी सिल्वा।
गेंदबाज: फजल हक फारूकी, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद (उपकप्तान) और कसुन राजिथा।
श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच होने वाला यह मैच 7 जून को महिंदा राजपक्षे अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम हम्बनटोटा में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार सुबह 10:00 बजे से सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव ऐप पर लाइव देखा जा सकेगा।