एशिया कप 2023 के लिए श्रीलंका की टीम, शेड्यूल, इतिहास और अन्य अहम आंकड़े
क्या है खबर?
आगामी एशिया कप क्रिकेट की शुरुआत 30 अगस्त से होने जा रही है, जिसमें श्रीलंका क्रिकेट टीम अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश क्रिकेट टीम से भिड़ेगी।
एशिया कप शुरू होने से 1 दिन पहले श्रीलंका ने अपनी टीम का ऐलान किया है।
दासुन शनाका की कप्तानी वाली श्रीलंका टीम को ग्रुप-B में रखा गया है, जहां उसके साथ बांग्लादेश के अलावा अफगानिस्तान क्रिकेट टीम मौजूद है।
आइए श्रीलंका टीम के बारे में कुछ अहम जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
टीम
एशिया कप के लिए ऐसी है श्रीलंका की टीम
एशिया कप से पहले श्रीलंका टीम को बड़ा झटका लगा और वनिंदु हसरंगा समेत 4 प्रमुख खिलाड़ी चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका और लाहिरू कुमारा भी यह टूर्नामेंट खेलते नजर नहीं आएंगे।
श्रीलंका टीम इस प्रकार है: दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल जेनिथ परेरा, कुसल मेंडिस (उपकप्तान), चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, महीश थीक्षाना, डुनिथ वेललागे, मथीशा पथिराना, कासुन राजिथा, दुशान हेमंथा, बिनुरा फर्नांडो और प्रमोद मदुशन।
शेड्यूल
बांग्लादेश और अफगानिस्तान के साथ ग्रुप-B में मौजूद है श्रीलंका
30 अगस्त- पाकिस्तान बनाम नेपाल, मुल्तान
31 अगस्त- बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, कैंडी
2 सितंबर- भारत बनाम पाकिस्तान, कैंडी
3 सितंबर- बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, लाहौर
4 सितंबर- भारत बनाम नेपाल, कैंडी
5 सितंबर- श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान, लाहौर
राउंड-2 (सुपर-4)
6 सितंबर- A1 बनाम B2, लाहौर
9 सितंबर- B1 बनाम B2, कोलंबो
10 सितंबर- A1 बनाम A2, कोलंबो
12 सितंबर- A2 बनाम B1, कोलंबो
14 सितंबर- A1 बनाम B1, कोलंबो
15 सितंबर- A2 बनाम B2, कोलंबो
17 सितंबर- फाइनल, कोलंबो
प्रदर्शन
एशिया कप के वनडे संस्करण में कैसा रहा है श्रीलंका का प्रदर्शन?
एशिया कप के वनडे संस्करण में श्रीलंका ने 50 मैच खेले हैं और उन्हें 34 मैच में जीत मिली है।
इतने ज्यादा मैच किसी टीम ने नहीं जीते हैं। भारत को 31 और पाकिस्तान को 26 मैच में जीत मिली है।
किसी अन्य टीम ने एशिया कप में 10 से अधिक मैच नहीं जीते हैं। घरेलू मैदान पर श्रीलंका का रिकॉर्ड और भी शानदार है। इस टूर्नामेंट के घर में खेले गए 17 मैचों में से 14 उसने जीते हैं।
रन
एशिया कप में श्रीलंका के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी
श्रीलंका के पूर्व कप्तान और धाकड़ सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या (1,220) एशिया कप के वनडे संस्करण में सर्वकालिक सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
उनके पूर्व साथी और विकेटकीपर बल्लेबाज रहे कुमार संगाकारा (1,075) इस टूर्नामेंट में 1,000 से अधिक रन बनाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं।
गेंदबाजी में श्रीलंका के ही पूर्व स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन (30) और तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (29) सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं।
सरजमीं
घरेलू सरजमीं और पाकिस्तान में कैसा रहा है श्रीलंका का प्रदर्शन?
श्रीलंका ने वनडे क्रिकेट में अपने घरेलू सरजमीं पर 286 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्हें 166 मुकाबलों में जीत मिली है।
97 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है और 23 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है।
पाकिस्तान में श्रीलंका ने 30 वनडे मैच खेले हैं। 12 मुकाबलों में उन्हें जीत मिली है और 18 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
श्रीलंका ने एशिया कप के पिछले 15 संस्करणों में से 6 में खिताबी जीत हासिल की है। उन्होंने 1986, 1997, 2004, 2008, 2014 और 2022 में जीत का स्वाद चखा था। श्रीलंका से अधिक एशिया कप खिताब केवल भारतीय क्रिकेट टीम (7) ने जीते हैं।