दूसरे टी-20 में श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को हराया, सीरीज में 1-1 से बराबरी की
एंटीगुआ में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 43 रनों से हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। श्रीलंका ने पहले खेलते हुए दनुष्का गुणाथिलाका के अर्धशतक की मदद से 160/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 117 रनों पर ही सिमट गई। सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 8 मार्च को खेला जाएगा। आइए मैच पर एक नजर डालते हैं।
गुणाथिलाका ने जड़ा अर्धशतक, दिलवाई शानदार शुरुआत
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका के सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत दिलवाई। गुणाथिलाका और पथम निसांका की जोड़ी ने शुरुआती छह ओवर में 56 रन जोड़कर पॉवरप्ले का भरपूर फायदा उठाया। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 95 रन जोड़े। इस बीच गुणाथिलाका ने अपने करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया। दोनों सलामी बल्लेबाज 11वें ओवर में आउट हो गए। गुणाथिलाका ने 42 गेंदों में 56 रन बनाए जबकि निसांका ने 23 गेंदों में 37 रनों का योगदान दिया।
मध्यक्रम ने किया निराश
अच्छी शुरुआत करने वाली श्रीलंकाई टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने निराश किया और आखिरी आठ ओवरों में सिर्फ 60 रन ही जोड़ सके। मध्यक्रम में चांदीमल (3), कप्तान मैथ्यूज (13) और परेरा (2) सस्ते में आउट हो गए। अंतिम ओवरों में वानिन्दु हसरंगा ने 11 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 19 रनों का उपयोगी योगदान दिया। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज की ओर से ड्वेन ब्रावो ने 25 रन देकर दो विकेट लिए।
वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी लड़खड़ाई
लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने सधी हुई शुरुआत की और शुरुआती छह ओवर में एक विकेट खोकर 45 रन जोड़े। हालांकि, इसके बाद कैरिबियाई बल्लेबाजों ने नियमित अंतराल में अपने विकेट खोए और कोई भी बल्लेबाज टिककर बल्लेबाजी नहीं कर सके। वेस्टइंडीज की ओर से निचले क्रम में ओबेद मैककॉय ने सर्वाधिक 23 रन बनाए। उनके अलावा लेंडल सीमंस ने 21 रनों का योगदान दिया। दूसरी तरफ श्रीलंका की ओर से हसरंगा और संदकन ने तीन-तीन विकेट लिए।
श्रीलंका की स्पिन गेंदबाजों ने झटके आठ विकेट
श्रीलंका की जीत में टीम के स्पिन गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई और कुल आठ विकेट झटके। बल्ले से निचले क्रम में 19 रनों का योगदान देने वाले हसरंगा ने गेंदबाजी में 17 रन देकर तीन विकेट लिए। उनके अलावा चाइनामैन लक्षन संदकन ने अपने 3.4 ओवर में 10 रन देकर तीन विकेट झटके। वहीं अकीला धनंजय और गुणाथिलाका ने एक-एक विकेट लिए। तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा को दो विकेट मिले।