
टी-20 विश्व कप के लिए श्रीलंका क्रिकेट टीम का हुआ ऐलान, चमीरा की हुई वापसी
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप के लिए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने शुक्रवार (16 सितंबर) को अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।
दासुन शनाका की कप्तानी वाली टीम में ज्यादातर खिलाड़ी वही शामिल किए गए हैं, जो हाल ही में एशिया कप 2022 में खेलते हुए नजर आए थे।
मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज दिनेश चांदीमल को स्टैंडबाय खिलाड़ियों की सूची में जगह मिलती है।
आइए श्रीलंकाई टीम पर नजर डालते हैं।
वापसी
चमीरा और कुमारा की हुई वापसी
चोट के कारण एशिया कप की टीम से बाहर होने वाले दुष्मंता चमीरा और लाहिरू कुमारा की टीम में वापसी हुई है। हालांकि, इन दोनों खिलाड़ियों को इससे पहले फिटनेस टेस्ट पास करना होगा।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका भी टीम में अपनी जगह बनाने में सफल हुए हैं।
बता दें मदुशंका ने एशिया कप 2022 में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था और भारत के खिलाफ तीन विकेट लिए थे।
टीम
विश्व कप के लिए श्रीलंकाई टीम
एशिया कप 2022 में अपना टी-20 अंतरराष्ट्रीय का डेब्यू करने वाले प्रमोद मदुशन को भी मौका मिला है। उन्होंने फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ चार विकेट हासिल किए थे।
टी-20 विश्व कप टीम: दासुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुणथिलका, पथुम निसानका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, धनंजया डी सिल्वा, वनिन्दु हसरंगा, महेश तीक्षाना, जेफरी वेंडरसे, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा (फिटनेस के अधीन), लाहिरू कुमारा (फिटनेस के अधीन), दिलशान मदुशंका और प्रमोद मदुशन।
बाहर हुए खिलाड़ी
एशिया कप की टीम से बाहर हुए ये खिलाड़ी
विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश चांदीमल, मथीशा पथिराना, नुवानिंदु फर्नांडो, असिथा फर्नांडो, अशेन बंडारा, प्रवीण जयविक्रमा और नुवान तुषारा टी-20 विश्व कप की टीम से बाहर हो गए हैं।
बता दें सभी खिलाड़ी एशिया कप 2022 में श्रीलंकाई टीम का हिस्सा थे।
इनमे से जयविक्रमा, चांदीमल, बंडारा और नुवानिंदु स्टैंडबाई में चुने गए हैं। इनके अलावा बिनुरा फर्नांडो को पांचवे रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर नामित किया गया है।
ग्रुप-A
नामीबिया, नीदरलैंड और UAE के ग्रुप में शामिल है श्रीलंका
टी-20 विश्व कप के पहले दौर में श्रीलंका को ग्रुप-A में नामीबिया, नीदरलैंड और UAE के साथ रखा गया है।
प्रतियोगिता के अपने पहले गेम में श्रीलंका 16 अक्टूबर को नामीबिया से भिड़ेगा। उनका अगला मुकाबला 18 अक्टूबर को UAE से होगा और उसके बाद 20 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ उनका मैच होगा।
ये तीनों मैच जिलॉन्ग के साइमंड्स स्टेडियम में खेले जाने हैं। अगर श्रीलंका अपने ग्रुप से शीर्ष टीम बन पाती है तो सुपर-12 में पहुंच जाएगी।