Page Loader
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम घोषित, हसरंगा की हुई वापसी
वानिंदु हसरंगा (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम घोषित, हसरंगा की हुई वापसी

Jun 01, 2022
06:26 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 07 जून से शुरू हो रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए मेजबान श्रीलंका ने अपनी टीम का ऐलान किया है। दासुन शनाका की कप्तानी वाली 18 सदस्यीय टीम में ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा और विकेटकीपर बल्लेबाज भानुका राजपक्षे की वापसी हुई है। बता दें ये दोनों खिलाड़ी भारत के खिलाफ हुई पिछली टी-20 सीरीज में नहीं खेले थे। आइए श्रीलंकाई टीम पर एक नजर डालते हैं।

IPL 2022

IPL 2022 में शानदार रहा हसरंगा और राजपक्षे का प्रदर्शन

पिछली टी-20 सीरीज से पहले हसरंगा कोरोना संक्रमित हो गए थे जबकि राजपक्षे फिटनेस कारणों से नहीं खेल सके थे। हालांकि, इन दोनों खिलाड़ियों ने IPL 2022 में जबरदस्त प्रदर्शन करके अच्छे फॉर्म के संकेत दिए हैं। RCB से खेलते हुए हसरंगा ने 16 मैचों में 26 विकेट लिए थे और वह युजवेंद्र चहल (27) के बाद दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। राजपक्षे ने PBKS से नौ मैचों में 209 रन बनाए थे।

टीम

तीक्षना को मिला मौका, चांदीमल हुए बाहर

IPL में अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने वाले महीश तीक्षना को भी टीम में मौका मिला है। CSK से खेलते हुए तीक्षाना ने नौ मैचों में 4/33 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 12 विकेट हासिल किए थे। खराब फॉर्म में चल रहे अनुभवी दिनेश चांदीमल को टीम में जगह नहीं मिली है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और भारत के खिलाफ पिछली टी-20 सीरीज में निराश किया था। जेफरी वेंडरसे और निरोशन डिकवेला के रूप में दो स्टैंडबाई खिलाड़ी भी मौजूद हैं।

श्रीलंकाई टीम

टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 07, 08 और 11 जून को टी-20 सीरीज के मैच खेले जाएंगे। इसके बाद दोनों देशों के बीच वनडे और टेस्ट सीरीज भी होनी है। टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम: दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसानका, दनुष्का गुणथिलका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, नुवानिदु फर्नांडो, लाहिरु मदुशंका, वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, कसुन रजिथा, नुवान तुषारा, महेश पाथिरना, रमेश मेंडिस, महीश तीक्षना, प्रवीण जयविक्रमा और लक्षन संदाकानी।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

अब तक दोनों टीमें 22 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में आपस में भिड़ी है, जिसमें से 13 में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है जबकि नौ में श्रीलंका जीतने में सफल रही है। ऑस्ट्रेलिया ने पिछली टी-20 सीरीज 4-1 से जीती थी।