श्रीलंकाई खेल मंत्री ने जय शाह से किया कुछ IPL मैचों की मेजबानी देने का अनुरोध
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का शेड्यूल सुर्खियां बटोर रहा है। यह टूर्नामेंट इस साल भारत में होने वाले लोकसभा चुनावों की तारीखों से टकरा रहा।
अब एक रिपोर्ट आ रही है कि श्रीलंका के खेल मंत्री हरिन फर्नांडो ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सचिव जय शाह से टूर्नामेंट के कुछ मैचों को श्रीलंका में स्थानांतरित करने का आग्रह किया है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि IPL 22 मार्च से शुरू हो सकता है।
रिपोर्ट
खेल मंत्री ने किया अनुरोध
जय शाह ने IPL के शेड्यूल को लेकर सरकारी अधिकारियों और सुरक्षा प्रमुखों के साथ सार्थक चर्चा की है।
स्पोर्ट्स पवेलियन की रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंका के खेल मंत्री ने जय शाह से श्रीलंका को कुछ IPL खेलों की मेजबानी देने का अनुरोध किया है।
IPL के 17वें सीजन के लिए हाल ही में दुबई में मिनी नीलामी हुई थी। इसमें सभी 10 फ्रेंचाइजी ने कुल 232.40 करोड़ रुपये में 72 खिलाड़ियों को खरीदा था।
रिपोर्ट
अप्रैल और मई में हो सकता टूर्नामेंट
खबरों की मानें तो चुनाव की तारीखों को ध्यान में रखते हुए BCCI IPL टूर्नामेंट का आयोजन अप्रैल और मई के बीच करेगा या फिर टूर्नामेंट विदेश में खेला जाएगा।
ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, टूर्नामेंट को देश से बाहर शिफ्ट करने जैसा कुछ नहीं है, क्योंकि आम चुनाव भी उसी समय होंगे। अगर कोई राज्य किसी कारण से उस समय मैच की मेजबानी नहीं करना चाहता है, तो मैच को किसी दूसरे वेन्यू पर शिफ्ट किया जा सकता है।