आज से ट्रेनिंग पर लौटेंगे श्रीलंकाई क्रिकेटर्स, फिलहाल 13 खिलाड़ी रहेंगे मौजूद
कोरोना वायरस महामारी के कारण मार्च से ही इंटरनेशनल क्रिकेट पर रोक लगी है। दुनिया के हर क्रिकेट खिलाड़ियों को अपने-अपने घरों में बंद होने को मजबूर होना पड़ा है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने अपने खिलाड़ियों को ट्रेनिंग पर बुला लिया है और आज से श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) भी अपने 13 खिलाड़ियों की ट्रेनिंग शुरु करेगी। इन खिलाड़ियों में ज़्यादातर लोग तेज गेंदबाज होंगे क्योंकि उन्हें वापसी के लिए ज़्यादा समय चाहिए।
12 दिनों का होगा यह कैंप- SLC
SLC ने अपने बयान में कहा कि 13 खिलाड़ियों की चुनी हुई टीम कोलंबो क्रिकेट क्लब में 12 दिन की रेसिडेंशियल ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लेगी। बयान में आगे कहा गया, "कैंप में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों को सभी फॉर्मेट में से छांटा गया है और इसमें मुख्य रूप से गेंदबाजों को प्राथमिकता दी गई है। गेंदबाजों को एक्टिव कम्प्टीशन में जाने लायक बनने में ज़्यादा समय की जरूरत होगी।"
बोर्ड ने खेल और स्वास्थ्य मंत्रालय से लिए हैं निर्देश
ट्रेनिंग कर रहे खिलाड़ियों पर निगाह रखने के लिए कोचिंग और सपोर्ट स्टॉफ चार लोगों की टीम होगी। कोरोना वायरस को देखते हुए सभी खिलाड़ी सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करेंगे। बोर्ड के बयान में आगे कहा गया, "खेल और स्वास्थ्य मंत्रालय से श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने जरूरी निर्देश ले लिए हैं। कैंप पीरियड और उससे पहले कुछ प्रक्रिया तैयार की गई है जिसका पालन लोगों को करना होगा।"
परिसर छोड़कर कहीं जा नहीं सकेंगे ट्रेनिंग में हिस्सा लेने वाले लोग
गवर्निंग बॉडी ने कहा, "कैंप में हिस्सा लेने वाले लोग ट्रेनिंग पीरियड के दौरान व्यक्तिगत कार्यों के लिए होटल परिसर या फिर प्रैक्टिस वेन्यू छोड़कर कहीं नहीं जा सकेंगे।"
जुलाई में भारत को होस्ट करना चाहती है श्रीलंका
पिछले महीने SLC ने बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया (BCCI) को पत्र लिखकर कहा था कि वे जुलाई में भारत को तीन टी-20 और तीन वनडे मैचों के लिए होस्ट करने को तैयार हैं। भारतीय टीम का लिमिटेड ओवर्स की सीरीज़ के लिए जुलाई में शेड्यूल श्रीलंका दौरा कोरोना के कारण खतरे में पड़ गया है। BCCI कहा कहना है कि सरकार की आज्ञा मिली तो उन्हें दौरा करने में कोई दिक्कत नहीं है।
मार्च में इंग्लैंड ने रद्द कर दिया था बीच में ही अपना श्रीलंका दौरा
टेस्ट सीरीज़ के लिए श्रीलंका दौरे पर आई इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 13 मार्च को दौरा रद्द करने का फैसला लिया था। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को भांपते हुए टीम ने अभ्यास मैच को बीच में रद्द किया और तत्काल प्रभाव से खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए रवाना हो गए। पिछले महीने की शुरुआत में SLC के CEO एस्ले डिसिल्वा ने कहा था कि इंग्लैंड इस दौरे को अगले साल जनवरी में पूरा करने आएगी।