श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को हराकर जीता पहला टेस्ट, मैच में बने ये रिकार्ड्स
गाले में खेले गए पहले टेस्ट में मेजबान श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 187 रनों से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। जीत के लिए मिले 348 रनों का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की दूसरी पारी मैच के आखिरी दिन 160 रनों पर ही सिमट गई। सीरीज का दूसरा टेस्ट 29 नवंबर से खेला जाना है। मैच में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
श्रीलंका ने ऐसे जीता पहला टेस्ट
श्रीलंका ने पहली पारी में दिमुथ करुणारत्ने (147), धनंजय डिसिल्वा (61) और पथुम निसंका (56) की बदौलत 386 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज से रोस्टन चेज (5/83) सबसे सफल गेंदबाज रहे थे। जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी काइल मेयर्स (45) की बदौलत 230 रन बनाए। करुणारत्ने (83) की मदद से श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी 191/4 पर घोषित की और जीत के लिए 348 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया। वहीं दूसरी पारी में वेस्टइंडीज जल्दी सिमट गई।
बोनर और जोशुआ ने खेली संघर्षपूर्ण पारी
मैच के चौथे दिन वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में 18 के स्कोर तक अपने छह विकेट खो दिए थे, तब नक्रमाह बोनर और जोशुआ डा सिल्वा ने अच्छा संघर्ष दिखाया। दोनों ने मिलकर सातवें विकेट के लिए 100 रन जोड़े और अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए। बोनर ने 220 गेंदों में नाबाद 68 रनों की धैर्यपूर्ण पारी खेली। दूसरी तरफ जोशुआ ने 129 गेंदों में 54 रनों का योगदान दिया। हालांकि, ये टीम की हार को नहीं टाल सके।
गाले में लगातार दो टेस्ट पारियों में दो शतक लगाने वाले पहले कप्तान बने करुणारत्ने
कप्तान करुणारत्ने ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में 147 रन बनाए और अपने टेस्ट करियर का 13वां शतक लगाया। करुणारत्ने गाले स्टेडियम में लगातार दो टेस्ट पारियों में दो शतक लगाने वाले पहले कप्तान बने हैं। उन्होंने इस मैदान पर अपनी पिछली पारी में न्यूजीलैंड के खिलाफ 2019 में 122 रन बनाए थे। वहीं जबरदस्त फॉर्म में चल रहे करुणारत्ने ने अपनी दूसरी पारी में 83 रन बनाए हैं।
इस साल फिलहाल तीसरे सर्वाधिक टेस्ट रन वाले बल्लेबाज हैं करुणारत्ने
करुणारत्ने इस साल टेस्ट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अपनी शतकीय पारी के दौरान भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (706) को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने 2021 में अब तक छह टेस्ट की 11 पारियों में 854 रन बना लिए हैं। करुणारत्ने ने पिछले छह पारियों में क्रमशः 75 बनाम वेस्टइंडीज, 244 बनाम बांग्लादेश, 118 बनाम बांग्लादेश, 66 बनाम बांग्लादेश, 147 बनाम वेस्टइंडीज और 83 बनाम वेस्टइंडीज के स्कोर बनाए हैं।
रोस्टन चेज ने विकेटों के मामले में गेल को पीछे छोड़ा
रोस्टन चेज ने श्रीलंका की पहली पारी में 83 रन देकर पांच विकेट लिए। उनके अब 42 टेस्ट में 76 विकेट हो गए हैं और उन्होंने विकेटों के मामले में क्रिस गेल (73) को पीछे छोड़ दिया है।