Page Loader
वनडे विश्व कप में सीधे नहीं पहुंच सका श्रीलंका, 44 साल में पहली बार खेलेंगे क्वालीफायर
श्रीलंका को खेलना होगा क्वालीफायर (फोटो: ट्विटर/@ICC)

वनडे विश्व कप में सीधे नहीं पहुंच सका श्रीलंका, 44 साल में पहली बार खेलेंगे क्वालीफायर

संपादन मनोज शर्मा
Mar 31, 2023
02:16 pm

क्या है खबर?

श्रीलंका क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 2-0 से वनडे सीरीज गंवाने के साथ ही श्रीलंका 2023 वनडे विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई करने का मौका चूक गई है। अब उन्हें इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में जगह बनाने के लिए क्वालीफायर खेलना होगा। उसमें जीत के बाद ही उसे जगह मिल सकेगी। 44 सालों में यह पहली बार होगा जब श्रीलंका टीम विश्व कप में जगह बनाने के लिए क्वालीफायर खेलती नजर आएगी।

अंक

टॉप-8 से बाहर होने के कारण श्रीलंका को लगा झटका

ICC क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग में श्रीलंका 24 में से केवल 7 मैच जीत सकी और 81 अंक के साथ नौवें स्थान पर हैं। भारत होस्ट होने के कारण विश्व कप में सीधे क्वालीफाई कर चुका है। टॉप-8 में रहने के कारण न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान भी सीधे विश्व कप में जगह बना चुके हैं। आखिरी स्थान के लिए अब वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच लड़ाई जारी है।

रिपोर्ट

श्रीलंका ऐसे नहीं कर पाया सीधे प्रवेश 

आसान भाषा में समझें तो भारत में आयोजित होने वाले वनडे विश्व कप 2023 में कुल 10 टीमें भाग लेंगी। विश्व कप 2023 सुपर लीग के तहत अंक तालिका में पहली 8 टीमों को सीधे प्रवेश करने का मौका मिलेगा। श्रीलंका ने 31, मार्च 2023 तक खत्म हुए इस चरण में अंक तालिका में 9वां स्थान हासिल किया है जिसके चलते उसके हाथ से सीधे क्वालीफाई करते का मौका निकल गया।

रिपोर्ट

श्रीलंका के पास ये अंतिम मौका 

श्रीलंका अब तीन माह बाद जिम्बाब्वे में क्वालीफाइंग प्रतियोगिता खेलने के लिए जाएगी। वहां 10 में से 2 टीमें क्वालीफाइंग के माध्यम से वनडे विश्व कप में अपना स्थान सुरक्षित करने का प्रयास करेंगी। वनडे विश्व कप 2023 क्वालीफायर मुाकबले 18 जून से 9 जुलाई के बीच खेले जाएंगे। सीरीज के पहले मुकाबले में श्रीलंका को 198 रनों से हार झेलनी पड़ी थी और दूसरा मैच बारिश से धुल गया था। अब दोनों टीमें तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेंगी।

रिपोर्ट

न्यूजीलैंड ने ऐसे किया श्रीलंका का सफाया 

हैमिल्टन में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका (57) और कप्तान दासुन शनाका (31) की प्रदर्शन की बदौलत केवल 157 रन बनाए। जीत के लिए 158 रनों का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने एक खराब शुरुआत की। जिसने दूसरे ओवर में दो विकेट खो दिए। इसके बाद विल यंग के नाबाद 86 और हेनरी निकोल्स के नाबाद 44 रन की बदौलत 103 गेंद शेष रहते टीम ने जीत दर्ज कर ली

रिपोर्ट

वनडे विश्व कप में श्रीलंका ने कब-कब छोड़ी छाप 

श्रीलंका क्रिकेट टीम अब तक तीन बार 50 ओवर के विश्व कप के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही है। पहली बार टीम वर्ष 1996 में अर्जुन रणतुंगा के नेतृत्व में फाइनल में पहुंची और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को हराकर विजेता बनी थी। इसके बाद साल 2007 और 2011 वनडे विश्व कप में उपविजेता के रूप में टीम ने अभियान समाप्त किया था। श्रीलंका 2003 में विश्व कप के सेमीफाइनल और 2015 विश्व कप में क्वार्टर फाइनल तक पहुंची थी।