
न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर 2-0 से जीती वनडे सीरीज, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से जीत मिली है। इसी के साथ उन्होंने सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है।
पहले मैच में श्रीलंका को 198 रन से हार मिली थी और दूसरा मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था।
इससे पहले 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में भी मेजबानों ने 2-0 से कब्जा जमाया था।
आइए इस मैच पर एक नजर डालते हैं।
जीत
न्यूजीलैंड ने ऐसे जीता मुकाबला
मैच में श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पथुम निसंका (57) को छोड़कर और किसी भी बल्लेबाज ने श्रीलंका के लिए बड़ी पारी नहीं खेल पाई।
पूरी टीम 41.3 ओवर में 157 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। मैट हेनरी, हेनरी शिपले और डेरिल मिचेल ने 3-3 विकेट झटके।
जवाब में न्यूजीलैंड को शुरुआती झटके तो लगे, लेकिन विल यंग (86) की शानदार पारी से टीम को जीत मिल गई।
बल्लेबाजी
पथुम निसंका की शानदार पारी भी नहीं दिला पाई श्रीलंका को जीत
मैच में निसंका ने 64 गेंद का सामना किया और 8 चौके और 1 छक्का की मदद से 57 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 89.06 का रहा। निसंका के वनडे करियर का यह छठा अर्धशतक है।
उन्होंने 32.50 की औसत से 715 रन बनाए हैं।
23 मैच खेल चुके निसंका ने इस दौरान 1 शतक भी लगाया है। निसंका ने अपना पहला वनडे मैच 10, मार्च 2021 को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।
अर्धशतक
विल यंग ने लगाया वनडे क्रिकेट में पहला अर्धशतक
विल यंग ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में 113 गेंद का सामना किया और 86 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 11 चौके लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 76.11 का रहा।
ये उनके वनडे करियर का पहला अर्धशतक है।
हेनरी निकोल्स (44) के साथ उन्होंने 108 गेंद में 100 रन की साझेदारी निभाई। यंग ने अभी तक 10 वनडे खेले हैं और 50.29 की औसत से 352 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक लगाए हैं।
हार
पहले मैच में मिली थी न्यूजीलैंड को करारी हार
पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने शानदार जीत दर्ज की थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 274 रन बनाए थे। टीम की ओर से फिन एलन (51) ने सबसे ज्यादा रन बनाए।
275 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी श्रीलंका टीम ने 19.5 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर केवल 76 रन बना सकी थी और मुकाबला हार गई।
श्रीलंका की ओर से एंजेलो मैथ्यूज ने सर्वाधिक 18 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए शिपले ने 5 विकेट लिए थे।