श्रीलंका क्रिकेट टीम जनवरी में जिम्बाब्वे के खिलाफ घर में खेलेगी वनडे और टी-20 सीरीज
वनडे विश्व कप 2023 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अब श्रीलंका क्रिकेट टीम नई शुरुआत करने के लिए तैयार है। श्रीलंका घरेलू सरजमीं पर जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ जनवरी में 3 वनडे और 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेगी। यह श्रीलंका के घर में जिम्बाब्वे के खिलाफ उसकी पहली टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज होगी। इसके अलावा जनवरी, 2022 के बाद घर में यह उसकी पहली वनडे सीरीज भी होगी। आइए इस खबर के बारे में अधिक जानते हैं।
टी-20 विश्व कप की तैयारी के लिहाज से सीरीज अहम
अगले साल टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए यह सीरीज दोनों टीमों के लिए अहम मानी जा रही है। श्रीलंका टीम को 2024 की शुरुआत में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (घर में 3 टी-20 मैच) और बांग्लादेश क्रिकेट टीम (3 टी-20 मैच, दौरा) के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज भी खेलनी है। टी-20 विश्व कप का आयोजन अगले साल जून में संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) और वेस्टइंडीज में संयुक्त रूप से आयोजित किया जाएगा।
श्रीलंका ने इस साल खेले सिर्फ 6 टी-20 मैच
श्रीलंका टीम ने इस साल वनडे विश्व कप 2023 के चलते 50 ओवर के मैचों पर अधिक ध्यान केंद्रित किया था। इस साल टीम ने केवल 6 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच ही खेले हैं। टीम ने इनमें से 2 मैच जीते और 6 में उसे हार का सामना करना पड़ा। आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ टीम को जीत मिली थी। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ टीम ने 2-2 मुकाबले हारे थे।
संघर्षपूर्ण दौर से गुजर रही हैं दोनों ही टीमें
श्रीलंका वर्तमान में ICC वनडे टीम रैंकिंग में 7वें स्थान पर है, जबकि जिम्बाब्वे वर्तमान में 11वें स्थान पर है। श्रीलंका टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 8वें स्थान पर है, जबकि जिम्बाब्वे 13वें स्थान पर है। जिम्बाब्वे हाल ही में नामीबिया में खेले गए क्वालीफायर मुकाबलों में नामीबिया और युगांडा से पीछे रहने के बाद टी-20 विश्व कप 2024 के लिए क्वालीफिकेशन से भी चूक गई थी। विशेष रूप से जिम्बाब्वे पिछले 2 वनडे विश्व कप खेलने से भी चूका है।
वनडे विश्व कप 2023 में निराशाजनक रहा था श्रीलंका का प्रदर्शन
वनडे विश्व कप 2023 में अपने अभियान के दौरान श्रीलंका ने कुल 9 मुकाबले खेले थे। इनमें से टीम केवल 2 मैच ही जीत पाई, जबकि उसे 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। 10 टीमों की अंक तालिका में श्रीलंका 4 अंक और -1.419 की नेट रन रेट के साथ 9वें नंबर पर रही थी। श्रीलंका अंतिम पायदान पर काबिज नीदरलैंड से सिर्फ एक नंबर ऊपर रही। हालांकि, 2 ही मैच नीदरलैंड ने भी जीते थे।
आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे सभी मुकाबले
जिम्बाब्वे का दौरा 6, 8 और 11 जनवरी को खेले जाने वाले वनडे क्रिकेट मैचों के साथ शुरू होगा। इसके बाद 14, 16 और 18 जनवरी को टी-20 मैच खेले जाएंगे। सभी मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे। शुरुआत में मैचों को दांबुला और कैंडी में आयोजित करने की योजना बनाई गई थी। हालांकि, अंडर-19 विश्व कप को दक्षिण अफ्रीका में स्थानांतरित कर दिए जाने से कोलंबो में आयोजन का निर्णय लिया गया।