
श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे: बारिश से धुला पहला वनडे मैच, 8 जनवरी को होगा दूसरा मुकाबला
क्या है खबर?
श्रीलंका क्रिकेट टीम और जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के बीच शनिवार को कोलंबों में खेला गया 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका।
जिम्बाब्वे की पारी की शुरुआत में शुरू हुई बारिश देर रात तक जारी रही। ऐसे में अम्पायर और मैच रैफरी ने स्थिति को देखते हुए मैच रद्द करने का निर्णय किया।
अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला 8 जनवरी को खेला जाएगा।
पारी
श्रीलंका ने खड़ा किया था 273 रन का स्कोर
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। 0 के स्कोर पर ओपनर बल्लेबाज आविष्का फर्नांडो आउट हो गए।
उसके बाद कुसल मेंडिस (46), सदीरा समरविक्रमा (41), जनिथ जियानाजे (24) और चरिथ असलंका (101) की शतकीय पारी के दम पर टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 273 रन का स्कोर खड़ा किया।
जिम्बाब्वे से रिचर्ड नगरवा, ब्लेसिंग मुजरबानी और फराज अकरम ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट अपने नाम किए।
बारिश
जिम्बाब्वे की पारी में हो सका केवल 4 ओवर का खेल
श्रीलंका की पारी के बाद जिम्बाब्वे की टीम 274 रन का लक्ष्य लेकर मैदान पर उतरी।
टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। महज 1 के स्कोर पर तिनशे कामुनहुकामवे (0) को दिलशान मदुशंका ने बोल्ड कर दिया। इसके बाद 5 के कुल स्कोर पर मदुशंका ने ही ताकुदज्वानशे कैतानो (1) को कैच आउट कर दिया।
इसके बाद जिम्मबाब्वे टीम 4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 12 रन ही बना पाई थी कि बारिश से खेल रोक दिया गया।
शतक
असलंका ने जड़ा तीसरा वनडे शतक
नियमित अंतराल पर गिरते विकेटों के बीच धैयपूर्ण बल्लेबाजी करते हुए असलंका ने अपने वनडे करियर का तीसरा शतक जड़ा।
वह 95 गेंदों में 106.32 की स्ट्राइक रेट से 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 101 रन बनाकर रन आउट हुए। उन्होंने 8वें विकेट के लिए दुष्मंथा चमीरा के साथ 52 रन की अहम साझेदारी की।
इस दौरान उन्होंने घरेलू जमीं पर अपने 1,500 वनडे रन भी पूरे कर लिए। अब घर में उनके 1,090 रन हो गए।
उपलब्धि
समरविक्रमा ने पूरे किए 1,000 वनडे रन
मैच में समरविक्रमा ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की। वह 31 गेंदों में 132.26 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 8 चौकों की मदद से 41 रन बनाकर आउट हुए।
पारी के दौरान 12वां रन बनाते ही उनके वनडे क्रिकेट में 1,000 रन पूरे हो गए। वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले 37वें श्रीलंकाई बल्लेबाज बने हैं।
श्रीलंका के लिए वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा (13,975) ने बनाए हैं।