Page Loader
श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज: महेश तीक्षणा ने चटकाए 4 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
महेश तीक्षणा ने 4 विकेट अपने नाम किए (तस्वीर: ट्विटर/@cricketworldcup)

श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज: महेश तीक्षणा ने चटकाए 4 विकेट, जानिए उनके आंकड़े

Jul 07, 2023
04:11 pm

क्या है खबर?

विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 में सुपर-6 के 9वें मुकाबले में श्रीलंका क्रिकेट टीम के स्पिनर महेश तीक्षणा ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ 4 विकेट लिए। उन्होंने 10 ओवर में 3.40 की इकॉनमी से 34 रन दिए। तीक्षणा ने ब्रैंडन किंग, शमर ब्रूक्स, शाई होप और रोमारियो शेफर्ड को पवेलियन भेजा। वह विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस सूची में शीर्ष पर वानिंदु हसरंगा हैं, जिन्होंने 20 विकेट लिए हैं।

प्रदर्शन

टूर्नामेंट में तीक्षणा का प्रदर्शन

तीक्षणा ने विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 के 7 मुकाबलों में 13.24 की औसत से 17 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने UAE क्रिकेट टीम के खिलाफ 10 ओवर में 43 रन देकर 1 विकेट, ओमान के खिलाफ 4 ओवर में 23 रन देकर शून्य, आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 2 विकेट, स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 3 विकेट, नीदरलैंड के खिलाफ 3 विकेट और जिम्बाब्वे के खिलाफ 4 विकेट अपने नाम किए थे।