श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज, पहला टेस्ट: मजबूत स्थिति में पहुंची श्रीलंका, ऐसा रहा दूसरा दिन
क्या है खबर?
श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक श्रीलंका की स्थिति काफी मजबूत हो चुकी है।
पहली पारी में 386 रनों का विशाल स्कोर बनाने वाली श्रीलंका के खिलाफ वेस्टइंडीज पहली पारी में अपने छह विकेट गंवा चुका है। कैरेबियन टीम अब भी पहली पारी में 273 रनों से पीछे है।
आइए जानते हैं कैसा रहा दूसरा दिन।
शुरुआत
श्रीलंका को पहले सेशन में ही लगे दो झटके
267/3 के स्कोर पर दूसरा दिन शुरु करने वाली श्रीलंका को शुरु में ही दो झटके लगे। कप्तान करुणारत्ने अपने कल के स्कोर में केवल 15 रन जोड़ सके और 147 के निजी स्कोर पर आउट हुए।
करुणारत्ने से पहले धनंजया डिसिल्वा (61) गेंद को स्टंप पर लगने से रोकने के चक्कर में अपना बल्ला ही स्टंप पर मार बैठे थे। शुरुआत में दो विकेट हासिल करके वेस्टइंडीज ने पहला सेशन शानदार तरीके से शुरु किया था।
रोस्टन चेज
चेज ने लिए पांच विकेट
पहले दिन वेस्टइंडीज के लिए दो विकेट हासिल करने वाले स्पिनर रोस्टन चेज ने दूसरे दिन भी तीन विकेट लिए और पारी में कुल पांच विकेट अपने नाम किए। श्रीलंका के लिए दूसरे दिन दिनेश चंदीमल ने भी 45 रनों की पारी खेली।
चेज के अलावा बाएं हाथ के स्पिनर जोमेल वॉरिकैन ने भी तीन विकेट हासिल किए। श्रीलंका के 10 में से आठ विकेट स्पिन गेंदबाजों ने हासिल किए।
वेस्टइंडीज
मुश्किल में दिख रही है वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज के लिए क्रेग ब्रैथवेट (41) और जर्मेन ब्लैकवुड (20) ने पहले विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी की। हालांकि, इसके बाद कैरेबियन टीम के विकेट लगातार गिरने लगे।
दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज की टीम 113 रनों पर छह विकेट गंवा चुकी है। काइल मेयर्स (22*) और जेसन होल्डर (1*) फिलहाल क्रीज पर मौजूद हैं। रमेश मेंडिस ने अब तक सबसे अधिक तीन विकेट लिए हैं।
शे होप
शे होप बने हैं कन्कशन सब्स्टीट्यूट
मैच के पहले ही दिन डेब्यू कर रहे जेरेमी सोलोजानो के सिर में चोट लग गई थी। अब वह बचे हुए मैच में हिस्सा नहीं लेंगे और उनकी जगह शे होप को कन्कशन सब्स्टीट्यूट चुना गया है।
पहले दिन के खेल के दौरान दिमुथ करुणारत्ने के शॉट से सोलोजानो चोटिल हुए थे। शॉर्ट लेग पर फील्डिंग करते हुए गेंद सीधे जाकर उनके हेल्मेट के ग्रिल पर लगी थी।