श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज, पहला टेस्ट: चोटिल सोलोजानो की जगह वेस्टइंडीज के कन्कशन सब्स्टीट्यूट बने शे होप
क्या है खबर?
श्रीलंका के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने कन्कशन सब्स्टीट्यूट का इस्तेमाल किया है। मैच के पहले ही दिन डेब्यू कर रहे जेरेमी सोलोजानो के सिर में चोट लग गई थी।
अब वह बचे हुए मैच में हिस्सा नहीं लेंगे और उनकी जगह शे होप को कन्कशन सब्स्टीट्यूट चुना गया है। मैच रेफरी रंजन मदुगले ने इस बात की स्वीकृति वेस्टइंडीज की टीम को दी है।
चोट
पहले दिन चोटिल होकर स्ट्रेचर पर बाहर गए थे सोलोजानो
पहले दिन के खेल के दौरान दिमुथ करुणारत्ने के शॉट से सोलोजानो चोटिल हुए थे। शॉर्ट लेग पर फील्डिंग करते हुए गेंद सीधे जाकर उनके हेल्मेट के ग्रिल पर लगी थी। चोट लगने के बाद कुछ देर तक वह हिल भी नहीं पाए थे।
उन्हें स्ट्रेचर पर लादकर मैदान से बाहर ले जाया गया था और फिर तुरंत ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। स्कैन में किसी फ्रैक्चर की बात सामने नहीं आई है।
करियर
ऐसा रहा है सोलोजानो का घरेलू करियर
26 साल के सोलोजानो ने 2013 में फर्स्ट-क्लास डेब्यू किया था और अब तक 40 फर्स्ट-क्लास मैच खेल चुके हैं। उन्होंने इस दौरान 23.41 की औसत के साथ 1,686 रन बनाए हैं। फर्स्ट-क्लास में उन्होंने दो शतक और आठ अर्धशतक लगाए हैं।
2015 में लिस्ट-ए डेब्यू करने के बाद उन्होंने 10 मैचों में 312 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक शामिल है। अंतरराष्ट्रीय डेब्यू पर उन्हें कन्कशन हो गया है।
जानकारी
लगातार टीम का हिस्सा रहते हैं होप
चोटिल होकर बाहर जाने वाले सोलोजानो की जगह आए होप विकेटकीपिंग भी कर लेते हैं। होप टेस्ट क्रिकेट में लगातार वेस्टइंडीज की टीम की हिस्सा रहते हैं। वह वनडे क्रिकेट में भी लगातार खेलते हुए दिखते हैं।
नियम
क्या है कन्कशन सब्स्टीट्यूट नियम?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में कन्कशन सब्स्टीट्यूट का नियम जारी किया था। कोरोना ब्रेक के बाद दोबारा इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी पर इसे लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में भी लागू कर दिया गया।
इस नियम के मुताबिक यदि किसी खिलाड़ी को बल्लेबाजी के समय हेलमेट पर गेंद लगती है तो उसकी जगह दूसरे खिलाड़ी को लाया जा सकता है। बल्लेबाज की जगह बल्लेबाज और गेंदबाज की जगह गेंदबाज को लाए जाने का प्रावधान है।