श्रीलंका बनाम पाकिस्तान: एंजेलो मैथ्यूज ने लगाया टेस्ट करियर का 40वां अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
श्रीलंका क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट को पाकिस्तान ने पारी और 222 रन से जीतकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाया। श्रीलंका की ओर से दूसरी पारी में एंजेलो मैथ्यूज ने अर्धशतक लगाया। उन्होंने 127 गेंदों पर 49.61 की स्ट्राइक रेट से 63* रन बनाए। यह मैथ्यूज के टेस्ट करियर का 40वां अर्धशतक है। वह श्रीलंका की ओर से टेस्ट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं।
सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले तीसरे श्रीलंकाई हैं मैथ्यूज
मैथ्यूज ने 106 टेस्ट की 188 पारियों में 45.43 की औसत से 7,361 रन बनाए हैं। श्रीलंका की ओर से टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड कुमारा संगाकारा के नाम है। उन्होंने 134 टेस्ट की 233 पारियों में 12,400 रन बनाए थे। इस सूची में दूसरे नंबर पर महेला जयवर्धने हैं, जिन्होंने 149 टेस्ट की 252 पारियों में 49.84 की औसत से 11,814 रन बनाए थे। मैथ्यूज टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले दुनिया के 47वें बल्लेबाज हैं।