
श्रीलंका बनाम भारत: पहले वनडे में आर प्रेमदासा स्टेडियम पर भिड़ेंगी दोनों टीमें, जानिए पिच रिपोर्ट
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच 2 अगस्त को होने वाले मुकाबले के साथ वनडे सीरीज शुरू होगी।
इस सीरीज के बचे हुए मैच क्रमशः 4 और 7 अगस्त को होने हैं। टी-20 सीरीज को जीत चुकी भारतीय टीम वनडे सीरीज में भी अपनी लय जारी रखना चाहेगी।
ये पूरी वनडे सीरीज कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम पर खेली जाएगी।
आइए इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और अन्य आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
पिच
कैसा रहता है प्रेमदासा स्टेडियम की पिच का मिजाज?
इस स्टेडियम की पिच से मैच के शुरुआती चरण में कुछ समय के लिए बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है।
परंपरागत रूप से, खेल के आगे बढ़ने के साथ-साथ पिच थोड़ी धीमी हो जाती है और ऐसे में स्पिन गेंदबाज यहां पर हावी हो जाते हैं।
वनडे में यहां पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों का औसत स्कोर 225 रन है।
ऐसे में गेंद और बल्ले के बीच रोचक मुकाबला देखे जाने की उम्मीद है।
जानकारी
कोलंबो में कैसा रहेगा 2 अगस्त का मौसम?
एक्यूवेदर के मुताबिक, 2 अगस्त को तापमान 27 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। दिन भर बादल छाए रहने की आशंका है। शुक्रवार को लगभग 40 प्रतिशत बारिश की संभावना है। ऐसे में मौसम का दखल देखने को मिल सकता है।
आंकड़े
प्रेमदासा स्टेडियम में वनडे क्रिकेट के आंकड़े
प्रेमदासा स्टेडियम में 150 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 80 में जीत मिली है। 59 मुकाबले दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं।
इस मैदान पर 9 मुकाबलों में कोई नतीजा नहीं निकला है। सबसे बड़ा स्कोर कुमार संगाकारा (169) के नाम है। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन वनिंदु हसरंगा 7/19 के नाम है।
इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर (375) भारत के नाम है। सबसे छोटा स्कोर (50) श्रीलंका ने बनाया है।
प्रदर्शन
कैसा रहा है भारत और श्रीलंका का प्रदर्शन?
श्रीलंका ने इस मैदान पर अपने 127 वनडे मैचों में से 78 जीते हैं। उनके 8 मुकाबले ऐसे रहे हैं, जिसमें कोई नतीजा नहीं निकल पाया है।
इस मैदान पर श्रीलंकाई टीम को 41 मैच में हार का सामना करना पड़ा है।
दूसरी तरफ भारतीय टीम ने यहां 50 वनडे मुकाबले खेले हैं। 26 मैच में टीम को जीत और 20 में हार का सामना करना पड़ा है। 4 मैच में कोई नतीजा नहीं निकला है।
आंकड़े
इन खिलाड़ियों का रहा है अच्छा प्रदर्शन
सक्रिय खिलाड़ियों में विराट कोहली का बल्ला यहां खूब चला है। उन्होंने 11 मैच की 10 पारियों में 4 बार नाबाद रहते गुए 107.33 की औसत से 644 रन बनाए हैं।
कुलदीप यादव ने यहां 17.35 की औसत से 14 विकेट झटके हैं।
श्रीलंका के सक्रिय खिलाड़ियों में असलंका का बल्ला इस मैदान पर खूब चला है। उन्होंने यहां 16 मैच की 15 पारियों में 2 बार नाबाद रहते गुए 89.66 की औसत से 642 रन बनाए हैं।