श्रीलंका बनाम भारत: मथीशा पथिराना और दिलशान मदुशंका वनडे सीरीज से हुए बाहर
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच 2 अगस्त से वनडे सीरीज शुरू होनी है। 3 मैचों की इस सीरीज से ठीक पहले मेजबान टीम को बड़ा झटका लगा है।
दरअसल, श्रीलंका मथीशा पथिराना और दिलशान मदुशंका चोट के कारण वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं।
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने बयान जारी करते हुए ये जानकारी दी है।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
बयान
SLC ने 2 अनकैप्ड खिलाड़ियों को टीम में जोड़ा
SLC ने अपने बयान में कहा, "मथीशा पथिराना और दिलशान मदुशंका वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे क्योंकि दोनों खिलाड़ियों को चोटें लगी हैं। मदुशंका को बाएं हैमस्ट्रिंग में ग्रेड-2 स्तर की चोट लगी है। उन्हें अभ्यास के दौरान फील्डिंग करते समय चोट लगी। पथिराना को हल्की मोच आई है।"
श्रीलंका ने अपनी टीम में मोहम्मद शिराज और ईशान मलिंगा के रूप में 2 अनकैप्ड खिलाड़ियों को टीम में जोड़ा है।
आंकड़े
कैसा रहा है मोहम्मद शिराज और ईशान मलिंगा का लिस्ट-A करियर?
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मलिंगा ने श्रीलंका से 7 लिस्ट-A मैच खेले, जिसमें 24.16 की औसत के साथ 12 विकेट लिए। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 49 रन देते हुए 5 विकेट लेना रहा।
29 वर्षीय तेज गेंदबाज शिराज ने अब तक 47 लिस्ट-A मैच खेले, जिसमें 17.52 की औसत के साथ 80 विकेट लिए। उन्होंने 3 बार 5 विकेट हॉल भी लिए। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/21 रहा।
चोट
चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही है श्रीलंकाई टीम
भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज की शुरूआत से पहले दुष्मंथा चमीरा और नुवान तुषारा चोटिल हो गए थे। ऐसे में श्रीलंकाई टीम चोटिल गेंदबाजों की समस्या से जूझ रही है।
SLC ने शिराज और मलिंगा के रूप में 2 नये चेहरों को टीम में जोड़ने के साथ-साथ 3 स्टैंडबाई खिलाड़ियों की भी घोषणा की है।
बोर्ड ने कुसल जेनिथ, प्रमोद मदुशन और जेफरी वेंडरसे को स्टैंडबाई खिलाड़ियों के रूप में रखा है।
टीम
ऐसी है वनडे सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम
3 मैचों की वनडे सीरीज के मैच क्रमश: 2, 4 और 7 अगस्त को खेले जाएंगे। ये तीनों वनडे मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।
श्रीलंका की वनडे टीम: चरित असलंका (कप्तान), कुसल मेंडिस, पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, निशान मदुष्का, जेनिथ लियानाज, कामिंदु मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, चमिका करुणारत्ने, वनिंदु हसरंगा, महीश तीक्षाना, असिथा फर्नांडो, मोहम्मद शिराज, ईशान मलिंगा, अकिला धनंजय और दुनिथ वेलालगे।