Page Loader
श्रीलंका बनाम भारत: पहले वनडे मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और आंकड़े 
2 अगस्त को पहला वनडे खेलेगी भारतीय टीम (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

श्रीलंका बनाम भारत: पहले वनडे मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और आंकड़े 

Aug 01, 2024
04:12 pm

क्या है खबर?

श्रीलंका क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम वनडे सीरीज के लिए तैयार हैं। सीरीज का पहला वनडे मुकाबला 2 अगस्त को खेला जाएगा। यह मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम पहले मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने का प्रयास करेगी। दूसरी तरफ चरित असलंका के नेतृत्व में मेजबान टीम अपनी चुनौती पेश करेगी। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।

हेड-टू-हेड 

भारत का पलड़ा रहा है भारी 

अब तक दोनों देशों की भिड़ंत में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है। अब तक दोनों टीमें कुल 168 वनडे में आमने-सामने हुई है, जिसमें से 99 मैच भारत ने जीते हैं और 57 मैच श्रीलंका ने अपने नाम किए हैं। इस बीच 1 मैच टाई और 11 मैच बेनतीजा रहे हैं। दिलचस्प रूप से भारत ने पिछले 6 वनडे में श्रीलंका को हराया है। आखिरी बार 2021 में श्रीलंका ने भारत के विरुद्ध कोई वनडे जीता था।

भारत 

इस संयोजन के साथ उतर सकती है भारतीय टीम

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह उपलब्ध नहीं हैं। उनकी गैरमौजूदगी में मोहम्मद सिराज के कंधो पर तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी होगी। कुलदीप यादव विशेषज्ञ स्पिनर के रूप में खेलेंगे। बल्लेबाजी में रोहित और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी पारी की शुरुआत कर सकती है। संभावित एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रियान पराग, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा।

श्रीलंका 

ऐसी हो सकती है श्रीलंकाई टीम

श्रीलंका को टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप झेलना पड़ा था। अब वनडे सीरीज में मेजबान टीम अपने खेल के स्तर में सुधार का प्रयास करेगी। गेंदबाजी में मथीशा पथिराना और दिलशान मदुशंका चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऐसे में असिथा फर्नांडो और मोहम्मद शिराज को मौका मिल सकता है। संभावित एकादश: पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरित असलांका (कप्तान), जेनिथ लियानगे, वनिंदु हसरंगा, दुनिथ वेलालागे, महीश तीक्षाना, असिथा फर्नांडो और मोहम्मद शिराज।

प्रदर्शन 

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें

श्रीलंका के खिलाफ कोहली ने 63.26 की औसत से 2,594 रन बनाए हैं। भारतीय कप्तान रोहित ने इस टीम के विरुद्ध 45.46 की औसत से 1,864 रन बनाए हैं। अविष्का फर्नांडो ने भारत के खिलाफ 7 पारियों में लगभग 30 की औसत से 205 रन बनाए हैं। सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ 6 मैचों में 7.68 की औसत से 19 विकेट लिए हैं। वह एक बार फिर इस टीम के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं।

ड्रीम इलेवन 

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: कुसल मेंडिस और केएल राहुलबल्लेबाज: विराट कोहली (कप्तान), शुभमन गिल, पथुम निसांका और रोहित शर्मा। ऑलराउंडर्स: अक्षर पटेल और वनिंदु हसरंगा (उपकप्तान)। गेंदबाज: कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और महीश तीक्षाना। श्रीलंका और भारत के बीच होने वाला यह मैच 2 अगस्त को प्रेमदासा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लीव ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।