श्रीलंका बनाम भारत: चरिथ असलंका ने लगातार दूसरे मैच में चटकाए 3 विकेट, जानिए आंकड़े
श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान चरिथ असलंका ने रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए। उन्होंने सीरीज में लगातार दूसरी बार 3 विकेट चटकाए हैं। उनकी गेंदबाजी के कारण ही भारतीय टीम मैच में वापसी नहीं कर पाई और 32 रन से मैच आ गई। इसके साथ ही श्रीलंका ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। आइए उनकी गेंदबाजी और आंकड़े जानते हैं।
कैसी रही असलंका की गेंदबाजी?
असलंका ने 241 रन का लक्ष्य लेकर उतरी भारतीय टीम को 185 रन के स्कोर पर अक्षर पटेल (44) के रूप में 7वां झटका देते हुए मैच में अपने विकेटों का खाता खोला। इसके बाद उन्होंने वाशिंगटन सुंदर (15) और मोहम्मद सिराज (4) को भी अपना शिकार बनाते हुए पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने अपने कोटे के 6.2 ओवर में 2 मेडन के साथ केवल 20 रन खर्च किए। उन्होंने पहले वनडे में भी 3/30 के आंकड़े दर्ज किए थे।
कैसा रहा है असलंका का वनडे क्रिकेट करियर?
असलंका ने जून 2021 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे क्रिकेट करियर का आगाज किया था। वह अब तक 61 मैचों की 16 पारियों में 19.72 की औसत और 4.53 की इकॉनमी रेट से 11 विकेट चटका चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/18 विकेट का रहा है। बल्लेबाजी में उन्होंने 54 पारियों 42.54 की औसत और 88.99 की स्ट्राइक रेट से 1,957 रन अपने नाम किए हैं। इसमें 3 शतक और 12 अर्धशतक भी शामिल हैं।