श्रीलंका बनाम भारत: दूसरे टी-20 का प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
बीते रविवार को खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 38 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। पहले मैच में भारत ने पहले खेलते हुए सूर्यकुमार यादव (50) की बदौलत 164/5 का स्कोर बनाया। जवाब में श्रीलंका 126 के स्कोर पर ही सिमट गई। सीरीज का दूसरा मैच 27 जुलाई को खेला जाएगा। पढ़ें दूसरे टी-20 का प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन, टीवी इंफो और संभावित एकादश।
बिना बदलाव के उतर सकती है भारतीय टीम
पहले मैच में पृथ्वी शॉ और वरुण चक्रवर्ती ने अपना-अपना टी-20 अंतरराष्ट्रीय पर्दापण किया। पृथ्वी बिना खाता खोले आउट हुए जबकि वरुण ने 28 रन देकर एक विकेट लिया। दोनों खिलाड़ियों को अगले मैच में भी खेलने की संभावना है। भारतीय टीम जीतकर आई है और बिना बदलाव के साथ अगले मैच में नजर आ सकती है। संभावित एकादश: धवन (कप्तान),पृथ्वी, सैमसन, सूर्यकुमार, किशन, हार्दिक, क्रुणाल, भुवनेश्वर, चाहर, चहल और चक्रवर्ती।
एक बदलाव के साथ उतर सकती है श्रीलंका
पहले मैच में श्रीलंका से चरित असलंका (44) ने अच्छी बल्लेबाजी की है। दूसरी तरफ गेंदबाजी में वानिंदू हसरंगा (2/28) और दुष्मंता चमीरा (2/24) ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। पहले मुकाबले में अकिला धनंजया महंगे साबित हुए हैं और कोई विकेट भी नहीं ले सके हैं, उनकी जगह पर आखिरी वनडे में प्रभावित करने वाले जयविक्रमा को मौका मिल सकता है। संभावित एकादश: फर्नांडो, मिनोद, धनंजया, असलंका, शनाका (कप्तान), बंडारा, हसरंगा, करुणारत्ने, उडाना, जयविक्रमा और चमीरा।
मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स
भुवनेश्वर कुमार ने अब तक 49 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 25.00 की औसत से 49 विकेट लिए हैं। वह भारत की ओर से 50 विकेट लेने वाले सिर्फ चौथे भारतीय गेंदबाज बन सकते हैं। इसके अलावा भुवनेश्वर के पास रविचंद्रन अश्विन (52) को पीछे छोड़ने का मौका होगा। हार्दिक पंड्या (484) टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 500 रन पूरे करने वाले 12वें भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं। शनाका (564) के पास गुणातिलाका (568) से आगे निकलने का मौका होगा।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: संजू सैमसन और मिनोद भानुका। बल्लेबाज: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, पृथ्वी शॉ और शिखर धवन। ऑलराउंडर्स: वानिंदू हसरंगा (उप-कप्तान)। गेंदबाज: दुष्मंता चमीरा, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार और इसुरु उडाना। मैच मंगलवार (27 जुलाई) को खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात के 08:00 बजे से होगी। इसका लाइव प्रसारण सोनी नेटवर्क और सोनी लिव ऐप पर होगा।