Page Loader
टी-20 विश्व कप: श्रीलंका बनाम बांग्लादेश मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत अन्य जरुरी बातें
24 अक्टूबर को आमने-सामने होंगी बांग्लादेश और श्रीलंका

टी-20 विश्व कप: श्रीलंका बनाम बांग्लादेश मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत अन्य जरुरी बातें

Oct 23, 2021
02:14 pm

क्या है खबर?

टी-20 विश्व कप के सुपर-12 राउंड के तीसरे मैच में श्रीलंका और बांग्लादेश एक-दूसरे से भिड़ने के लिए तैयार हैं। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच मुकाबला 24 अक्टूबर को 03:30 बजे से खेला जाएगा। श्रीलंका ने राउंड-1 में अपने तीनों मैचों में जीत दर्ज करके सुपर-12 में जगह बनाई है। वह बांग्लादेश की खिलाफ भी अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेंगे। आइए जानते हैं इस अहम मुकाबले का ड्रीम इलेवन, टीम न्यूज और टीवी इंफो।

बांग्लादेश

इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है बांग्लादेश

बांग्लादेश ने राउंड-1 में तीन में से दो मैच जीतकर सुपर-12 में अपना स्थान सुनिश्चित किया था। बांग्लादेश ने अपने पिछले मैच में पापुआ न्यू गिनी को बड़े अंतर से हराया था। बांग्लादेश से शाकिब अल हसन और महमुदुल्लाह ने अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि, अगले मुकाबलों में टीम मुशफिकुर रहीम से भी अच्छी पारी की उम्मीद कर रहा होगा। संभावित एकादश: नईम, लिटन, महेदी, शाकिब, नूरुल, अफिफ, महमूदुल्लाह (कप्तान), रहीम, सैफुद्दीन, तस्कीन और मुस्तफिजुर।

श्रीलंका

ऐसी हो सकती है श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन

श्रीलंका ने अपने आखिरी वार्म-अप मैच में नीदरलैंड की टीम को सिर्फ 44 रनों पर ही समेट दिया था। श्रीलंका से लाहिरू कुमारा, महेश तीक्षाना और वानिंदु हसरंगा ने घातक गेंदबाजी की है। उपयोगी ऑलराउंडर हसरंगा से टीम को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी, जो अब तक गेंद के अलावा बल्ले से भी सफल रहे हैं। संभावित एकादश: निसानका, परेरा (विकेटकीपर), असलंका, फर्नांडो, राजपक्षे, शनाका (कप्तान), हसरंगा, करुणारत्ने, चमीरा, जयविक्रमा और कुमारा।

टीम अपडेट

मैच से बाहर हो सकते हैं श्रीलंकाई स्पिनर महेश तीक्षाना

नीदरलैंड के खिलाफ हुए मुकाबले में श्रीलंकाई स्पिनर महेश तीक्षाना चोटिल हो गए थे। ऐसे में उनका रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच से बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है। साइड स्ट्रेन के कारण वह मैदान से बाहर चले गए और धनंजय डी सिल्वा ने बाकी के बचे हुए मैच में उनके स्थान पर फील्डिंग की। श्रीलंकाई बल्लेबाज भानुका राजपक्षे ने बताया है कि तीक्षाना को अगले मैच से बाहर रहना पड़ सकता है।

Dream XI

हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो

विकेटकीपर: कुसल परेरा। बल्लेबाज: महमुदुल्लाह, लिटन दास, सौम्य सरकार और चरित असलंका। ऑलराउंडर्स: शाकिब अल हसन (कप्तान) और वानिंदु हसरंगा (उपकप्तान) गेंदबाज: तस्कीन अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान, लाहिरू कुमारा और चमिका करुणारत्ने। बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच होने वाला यह मैच 24 अक्टूबर (रविवार) को शारजाह में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार 03:30 बजे से होगी। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।