एशिया कप इतिहास में श्रीलंका बनाम बांग्लादेश का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन?
एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से होने जा रही है। टूर्नामेंट का आयोजन श्रीलंका और पाकिस्तान की संयुक्त मेजबानी में होगा। टूर्नामेंट के 9 मैच श्रीलंका में और 4 मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे। मेजबान श्रीलंका क्रिकेट टीम अपने अभियान की शुरुआत 31 अगस्त को बांग्लादेश के खिलाफ मैच से करेगी। श्रीलंका अपने घरेलू मैदान पर अपने खिताब का बचाव करना चाहेगा, जबकि बांग्लादेश टूर्नामेंट की सकारात्मक शुरुआत करना चाहेगा। दोनों के हेड टू हेड आंकड़े जानते हैं।
एशिया कप में दोनों के बीच भिड़त
एशिया कप में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच इस टूर्नामेंट में कई मौकों पर रोचक संघर्ष देखने को मिले हैं। दोनों के बीच अब तक 15 बार आमना-सामन हुआ है। श्रीलंका ने इनमें से 12 मैच जीते हैं, जबकि बांग्लादेश 3 मैच जीतने में कामयाब रहा है। श्रीलंका ने टूर्नामेंट में 15 संस्करणों में भाग लिया है। टीम ने 6 बार खिताब जीता और 6 बार वह उपविजेता रही। बांग्लादेश 3 बार उपविजेता रह चुका है।
एशिया कप में शीर्ष प्रदर्शनकर्ता
एशिया कप में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैचों में सनथ जयसूर्या 496 रनों के साथ रन चार्ट में शीर्ष पर हैं। कुमार संगाकारा और अरविंद डी सिल्वा क्रमशः 282 और 236 रनों के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। गेंदबाजी में मुथैया मुरलीधरन 17 विकेट के साथ शीर्ष पर हैं। चामिंडा वास 8 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं। लसिथ मलिंगा और मुशरफे मुर्तजा 7-7 विकेट के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं।
वनडे क्रिकेट में दोनों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन
वनडे क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 51 मैच खेले जा चुके हैं। श्रीलंका ने इनमें से 40 मैचों में जीत हासिल की है। बांग्लादेश टीम केवल 9 मैच ही जीतने में कामयाब रही है। इस बीच 2 मैच बेनतीजा भी रहे हैं। इस प्रारूप में दोनों टीमों के बीच पिछली भिड़त 5 मई, 2021 को हुई थी। उस मुकाबले में श्रीलंका ने 97 रन से जीत दर्ज की थी।
खिलाड़ियों की चोट से परेशान हैं दोनों टीमें
बांग्लादेश को चोट के कारण अपने वरिष्ठ खिलाड़ी तमीम इकबाल की कमी खलेगी। उनके स्थान पर शाकिब अल हसन एशिया कप और वनडे विश्व कप में टीम की कमान संभालेंगे। श्रीलंका को एशिया कप में अपने तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा की कमी खलेगी। उनके इन-फॉर्म ऑलराउंडर वनिंदु हसरंगा भी चोट के कारण शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे। दोनों एशियाई दिग्गजों के बीच रोचक मुकाबला होने की उम्मीद है। दोनों ही टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत करना चाहेंगी।