Page Loader
श्रीलंका बनाम बांग्लादेश: दासुन शनाका ने चटकाए 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
श्रीलंका ने 21 रन से जीता मुकाबला (तस्वीर: X/@OfficialSLC)

श्रीलंका बनाम बांग्लादेश: दासुन शनाका ने चटकाए 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े

Sep 09, 2023
11:22 pm

क्या है खबर?

एशिया कप 2023 के सुपर-4 के दूसरे मुकाबले में श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान दासुन शनाका ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ किफायती गेंदबाजी की। उन्होंने 9 ओवर में 3.10 की इकॉनकी से 28 रन खर्चकर 3 सफलताएं प्राप्त कीं। इसके अलावा उन्होंने 32 गेंदों पर 24 रन भी बनाए। श्रीलंकाई कप्तान ने बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद नईम (21), मेहदी हसन मिराज (28) और विकेटकीपर मुश्फिकुर रहीम (29) को कैच आउट कराया।

प्रदर्शन

वनडे में शनाका के नाम दर्ज हैं 1,193 रन 

शनाका ने 16 जून, 2016 को आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ डबलिन में वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने अपने करियर में अब तक 64 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान 41 पारियों में उन्होंने 32.56 की औसत और 5.67 की इकॉनमी से 27 विकेट लिए। 5/43 विकेट गेंदबाजी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। 56 वनडे पारियों में शनाका ने 1,193 रन भी बनाए हैं। शनाका के अलावा महेश तीक्षाना और मथीशा पथिराना ने 3-3, डुनिथ वेललेज ने 1 विकेट लिया।

प्रदर्शन

टेस्ट और टी-20 में शनाका का प्रदर्शन

19 मई, 2016 को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले शनाका ने अपने करियर में 6 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 12 पारियों में उन्होंने 50.72 की स्ट्राइक रेट से 140 रन बनाए हैं। साथ ही 8 पारियों में 3.39 की इकॉनमी से 13 विकेट भी झटके हैं। उन्होंने 88 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 1,351 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 121.82 की रही है। टी-20 की 41 पारियों में 25 विकेट भी लिए हैं।