श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा टेस्ट: करुणारत्ने और मेंडिस ने लगाए अर्धशतक, ऐसा रहा दूसरा दिन
क्या है खबर?
गॉल इंटरनेशल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक श्रीलंकाई टीम ने अपनी पहली पारी में 184/2 का स्कोर बना लिया है।
ऑस्ट्रेलिया के 364 रनों के जवाब में श्रीलंका फिलहाल 180 रनों से पीछे है। स्टम्प्स तक क्रीज पर एंजेलो मैथ्यूज (6*) और कुसल मेंडिस (84*) जमे हुए हैं।
श्रीलंका से पथुम निसानका (6) और दिमुथ करुणारत्ने (86) आउट होने वाले बल्लेबाज रहे।
आज के खेल पर एक नजर डालते हैं।
ऑस्ट्रेलियाई पारी
दूसरे दिन के पहले सत्र में ऑलआउट हुई ऑस्ट्रेलिया
कल के स्कोर 298/5 से आगे खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने नियमित अंतराल में अपने विकेट खोए।
विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी 28 रन बनाकर 329 के स्कोर पर आउट हो गए। वहीं देखते ही देखते कंगारू टीम का निचला क्रम ढह गया।
हालांकि, कल को अपना शतक पूरा कर चुके स्टीव स्मिथ ने अंत तक बल्लेबाजी की और नाबाद 145 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे दिन के पहले सत्र में 364 बनाकर ऑलआउट हो गई।
उपलब्धि
पदापर्ण टेस्ट की पहली पारी में प्रभात जयसूर्या ने झटके छह विकेट
टेस्ट क्रिकेट में अपना पदार्पण कर रहे प्रभात जयसूर्या ने सर्वाधिक छह विकेट हासिल किए और मेहमान टीम को समेटने में अहम भूमिका निभाई।
मैच के पहले दिन मार्नस लाबुशेन, कैमरुन ग्रीन और ट्रेविस हेड को आउट करने वाले प्रभात ने दूसरे दिन कैरी, मिचेल स्टार्क और नाथन लियोन को पवेलियन की राह दिखाई।
बाएं हाथ के गेंदबाज प्रभात ने कुल 36 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 118 रन दिए।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
प्रभात श्रीलंका की ओर से टेस्ट पदार्पण में दूसरे सबसे बेहतर प्रदर्शन (6/118) करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस सूची में उनसे बेहतर सिर्फ प्रवीण जयविक्रमा (6/92) हैं, जिन्होंने 2021 में बांग्लादेश के खिलाफ छह विकेट झटके थे।
श्रीलंकाई पारी
श्रीलंका का दमदार जवाब
दूसरे दिन श्रीलंका को पहला झटका महज 12 के स्कोर पर लग गया। पारी की शुरुआत करने आए निसानका सिर्फ छह रन बनाकर स्टार्क की गेंद पर आउट हो गए।
शुरुआती झटके के बाद कप्तान करुणारत्ने ने मेंडिस के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 152 रनों की साझेदारी कर दी। इस दौरान करुणारत्ने ने अपने टेस्ट करियर का 30वां अर्धशतक लगाया। वह 86 रन बनाकर आउट हुए।
वहीं मेंडिस ने अपना 14वां अर्धशतक लगाया और अभी नाबाद हैं।
गेंदबाजी
ऐसी रही ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलिया से मिचेल स्टार्क और मिचेल स्वेपसन को एक-एक विकेट मिले। स्टार्क ने निसानका को ग्रीन के हाथों कैच आउट करवाया।
स्वेपसन ने कप्तान करुणारत्ने को एल्बीडब्लू आउट किया। आज के खेल में ऑस्ट्रेलिया ने कुल छह गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, जिसमें से चार विकेट नहीं ले सके।
दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया ने 63 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें श्रीलंका ने 184 रन बना लिए हैं।