Page Loader
एशियाई खेल, श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान: कैस अहमद की शानदार गेंदबाजी, चटकाए 3 विकेट
क़ैस अहमद की शानदार गेंदबाजी (तस्वीर: एक्स/@imqaisahmadd)

एशियाई खेल, श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान: कैस अहमद की शानदार गेंदबाजी, चटकाए 3 विकेट

Oct 04, 2023
12:06 pm

क्या है खबर?

हांगझोउ में खेले जा रहे 19वें एशियाई खेल के 11वें दिन अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने श्रीलंका क्रिकेट टीम को 8 रन से मात दी। इसके साथ ही टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान टीम 18.3 ओवर में 116 रन पर सिमट गई। जवाब में श्रीलंका 19.1 ओवर में 108 रन ही बना सका। अफगानिस्तान की और से कैस अहमद ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की। उन्होंने 16 रन देकर 3 विकेट लिए।

प्रदर्शन

कैस का टी-20 अंतरराष्ट्रीय में प्रदर्शन

कैस ने एशेन बंडारा (13) और लाहिरु उदारा (0) को बोल्ड किया। साथ ही लाहिरु समराकून (1) को कैच आउट कराया। कैस ने 10 मार्च, 2020 को आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक खेले 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 8.85 की औसत और 6.20 की इकॉनमी से 7 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा उन्होंने 1 टेस्ट में 1 और 1 वनडे में 3 विकेट झटके हैं।

प्रदर्शन

क्या रहा मुकाबले का हाल?

अफगानिस्तान की ओर से नूर अली जादरान ने अर्धशतक (51) लगाया। उनके अलावा मोहम्मद शहजाद ने 24 गेंदों पर 20 और शाहिदुल्लाह कमाल ने 14 गेंदों पर 23 रन बनाए। नुवान तुषारा ने 4 विकेट लिए। जवाब में श्रीलंका की ओर से सहान अराचिगे ने 22, लसिथ क्रूसपुले ने 16 और एशेन बंडारा-विजयकांत वियास्कंथ ने 13-13 रन बनाए। कैस के अलावा गुलबदीन नायब ने 3 और शराफुद्दीन अशरफ, जहीर खान, करीम जानत ने 1-1 विकेट लिया।