श्रीलंका के खिलाफ अफगानिस्तान की पारी 198 रन पर खत्म, ऐसा रहा पहले दिन का खेल
श्रीलंका क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच में पहले दिन श्रीलंका का दबदबा रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम सिर्फ 198 रन ही बना पाई। जवाब में श्रीलंका ने 14 ओवर में बिना विकेट खोए 80 रन बना लिए हैं। दिन का खेल खत्म होने तक निशान मदुश्का (36*) और दिमुथ करुणारत्ने (42*) रन बनाकर नाबाद हैं। ऐसे में आइए पहले दिन के खेल पर एक नजर डाल लेते हैं।
पहले दिन का लेखा-जोखा
श्रीलंका ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अफगानिस्तान के लिए रहमत शाह (91) ने सबसे बड़ी पारी खेली। उनके अलावा और कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं लगा पाया। नूर अली जारदान ने 31 रन बनाए। श्रीलंका के लिए विश्वा फर्नांडो ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। श्रीलंका को अपनी पहली पारी में शुरुआत के 14 ओवर में कोई परेशानी नहीं हुई और उन्होंने 80 रन बनाए। टीम अभी अफगानिस्तान से 114 रन पीछे है।
ऐसी रही श्रीलंका की गेंदबाजी
श्रीलंका के लिए विश्वा ने 12 ओवर गेंदबाजी की और 1 मेडन ओवर के साथ 51 रन खर्च करते हुए 4 विकेट लिए। उनके अलावा असिथा फर्नांडो ने 14.4 ओवर गेंदबाजी की और 1 मेडन ओवर के साथ 24 रन खर्च किए और 3 विकेट अपने नाम किए। प्रभात जयसूर्या ने भी अपनी स्पिन गेंदबाजी से अफगानिस्तान के बल्लेबाजों को परेशान किया और 25 ओवर में 7 मेडन ओवर के साथ 67 रन खर्च कर के 3 विकेट झटके।
अफगान के लिए सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बने रहमत
रहमत ने मैच में 139 गेंद का सामना किया और 13 चौके की मदद से 91 रन बनाए। वह अपनी टीम से सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने अब तक 8 टेस्ट खेले हैं और 34.33 की औसत से 515 रन बनाए हैं। वह 1 शतक के अलावा 4 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। उन्होंने रनों के मामले में असगर अफगान को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 6 टेस्ट में 44.00 की औसत से 440 रन बनाए थे।
रहमत अफगानिस्तान के लिए शतक बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज
अफगानिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में रहमत ने पहला शतक लगाया था। अफगानिस्तान के इस स्टार खिलाड़ी ने साल 2018 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के विरुद्ध चटगांव टेस्ट में 102 रन की शानदार पारी खेली थी। अफगान टीम की ओर से उनके अलावा हशमतुल्लाह शाहिदी और असगर 1-1 टेस्ट शतक लगाए हुए हैं। एकमात्र टेस्ट की बात करें तो दूसरे दिन श्रीलंका की टीम मैच में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहेगी।