रहमत शाह अपने दूसरे शतक से चूके, सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले अफगानी बल्लेबाज बने
श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ इकलौते टेस्ट में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के रहमत शाह ने 91 रन की बेहतरीन पारी खेली है। कोलंबो के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब में खेलते हुए रहमत अपने टेस्ट करियर के दूसरे शतक से चूक गए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने अपने टेस्ट करियर के 500 रन पूरे किए और वह इस आंकड़े को छूने वाले अफगानिस्तान के पहले बल्लेबाज बने हैं। आइए उनकी पारी पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही रहमत की पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगान टीम ने पहले ओवर में ही इब्राहिम जादरान (0) का विकेट खो दिया। नंबर-3 पर क्रीज पर उतरे रहमत ने विपक्षी गेंदबाजों का डटकर सामना किया। उन्होंने 80 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। वह दूसरे सत्र के दौरान 13 चौकों की मदद से 91 रन बनाकर आउट हुए। अपनी इस पारी के दौरान रहमत ने नूर अली जादरान के साथ 57 रन और हशमतुल्लाह शाहिदी के साथ 52 रन की साझेदारी की।
सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले अफगानी बल्लेबाज बने रहमत
रहमत ने 2018 में अपने टेस्ट करियर का पहला मुकाबला खेला था। उन्होंने अब तक 8 टेस्ट में लगभग 35 की औसत से 515 रन बनाए हैं। वह 1 शतक के अलावा 4 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। वह अपनी टीम से सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने रनों के मामले में असगर अफगान को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 6 टेस्ट की 10 पारियों में 44.00 की औसत से 440 रन बनाए थे।
अफगानिस्तान की ओर से पहला टेस्ट शतक बनाने वाले बल्लेबाज हैं रहमत
अफगानिस्तान ने अपने क्रिकेट इतिहास में पहला टेस्ट मैच 2018 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था, जिसमें रहमत भी खेले थे। रहमत ने 2018 में बांग्लादेश के विरुद्ध चटगांव टेस्ट में 102 रन की पारी खेली थी। वह अफगान टीम से टेस्ट में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। अफगान टीम की ओर से उनके अलावा हशमतुल्लाह शाहिदी और असगर ने 1-1 टेस्ट शतक लगाए हुए हैं।
कैसा रहा है रहमत का प्रथम श्रेणी करियर?
रहमत ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में अब तक 22 मैचों में लगभग 40 की औसत के साथ 1,302 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 3 शतक और 8 अर्धशतक अपने नाम किए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर 144 रन रहा है। दाएं हाथ के इस अनुभवी बल्लेबाज ने 106 वनडे में अफगान टीम का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें 3,589 रन बनाए हैं। इसके अलावा 1 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 3 रन बनाया है।