Page Loader
श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान: धनंजय डी सिल्वा ने लगाया करियर का 9वां अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
धनंजय ने वनडे में 9 अर्धशतक लगाए हैं (तस्वीर: ट्विटर/@OfficialSLC)

श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान: धनंजय डी सिल्वा ने लगाया करियर का 9वां अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े

Jun 02, 2023
02:07 pm

क्या है खबर?

श्रीलंका क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में श्रीलंका के बल्लेबाज धनंजय डी सिल्वा ने 56 गेंदों पर शानदार अर्धशतक लगाया। यह उनके वनडे करियर का 9वां अर्धशतक है। उन्होंने 59 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 51 रन बनाए। 38वें ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद नबी ने उन्हें बोल्ड किया। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

आंकड़े

धनंजय ने वनडे करियर में बनाए हैं 1,457 रन

धनंजय ने अब तक 67 वनडे मैचों की 63 पारियों में 26.49 की औसत और 78.42 की स्ट्राइक रेट से 1,457 रन बनाए हैं। उन्होंने 16 जून, 2016 को आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था। धनंजय ने 49 टेस्ट की 87 पारियों में 37.41 की औसत और 56.87 की स्ट्राइक रेट से 3,030 रन बनाए हैं। इसके अलावा 39 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 20.88 की औसत और 117.71 की स्ट्राइक रेट से 731 रन बनाए हैं।