श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान: दूसरे वनडे मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच दूसरा वनडे पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 27 नवंबर को खेला जाएगा। पहले मैच को जीतकर बढ़त बना चुकी अफगानिस्तान क्रिकेट टीम हशमतुल्लाह शाहिदी की कप्तानी में सीरीज को जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगा। दूसरी तरफ दसुन शनाका की अगुवाई में श्रीलंका टीम अपने प्रदर्शन में सुधार करके सीरीज में बराबरी करना चाहेगी। आइए जानते हैं इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।
इस संयोजन के साथ उतर सकती है श्रीलंका
पहले वनडे में श्रीलंका से पथुम निसानका और वनिंदु हसरंगा ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। हालांकि, इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा श्रीलंका के बल्लेबाजों ने निराश किया था। श्रीलंकाई टीम अपने शीर्षक्रम में कुसल मेंडिस और अनुभवी दिनेश चांदीमल से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। संभावित एकादश: पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), दिनेश चांदीमल, धनंजय डी सिल्वा, चरित असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वनिंदु हसरंगा, धनंजय लक्षन, महेश तीक्षाना, लाहिरू कुमारा और कसुन रजिथा।
ऐसी हो सकती है अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन
पहले वनडे में अफगानिस्तान से इब्राहिम जादरान ने शानदार शतक लगाया था। दूसरी तरफ रहमत शाह और रहमानुल्ला गुरबाज ने अर्धशतक लगाए थे। गेंदबाजी में फजलहक फारूकी और गुलबदीन नायब ने अच्छा प्रदर्शन किया था। अच्छा खेल दिखाने वाली अफगानिस्तान बिना बदलाव के उतर सकती है। संभावित एकादश: रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, हशमतुल्ला शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, गुलबदीन नायब, मोहम्मद नबी, रहमत शाह, राशिद खान, फजलहक फारूकी, मुजीब उर रहमान और यामीन अहमदजई।
श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान वनडे मैचों के आंकड़े
दोनों टीमों के बीच अब तक कुल पांच वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें श्रीलंका ने तीन मुकाबलों में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ अफगानिस्ताान दो मैच ही जीत पाया है। यह पहली बार है जब अफगानिस्तान, श्रीलंका के खिलाफ उनके घर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहा है। इससे पहले अफगान टीम 2010 में एसोसिएट्स त्रिकोणीय सीरीज के लिए और 2012 में टी-20 विश्व कप के लिए श्रीलंका का दौरा कर चुकी है।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
निसानका ने इस साल नौ वनडे में 50.33 की औसत से 453 रन बनाए हैं। फारूकी ने पहले मैच में चार विकेट (4/49) लेकर अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। हसरंगा ने इस साल सिर्फ तीन वनडे में बल्ले से 124 रन और गेंदबाजी में सात विकेट झटके हैं। राशिद खान ने इस साल सिर्फ 10 वनडे में 19 विकेट लिए हैं। धनंजय डी सिल्वा ने 2022 में पांच वनडे मैचों में पांच विकेट और 142 रन बनाए हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: कुसल मेंडिस (उपकप्तान) और रहमानुल्ला गुरबाज। बल्लेबाज: इब्राहिम जादरान, पथुम निसानका, रहमत शाह और नजीबुल्लाह जादरान। ऑलराउंडर्स: वनिंदु हसरंगा (कप्तान) और मोहम्मद नबी। गेंदबाज: राशिद खान, महेश तीक्षाना और महेश थीक्षणा। श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच होने वाला यह मैच 27 नवंबर (रविवार) को पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से ICC.tv पर लाइव देखा जा सकता है।