Page Loader
कौन हैं श्रीलंका के ऑलराउंडर दूशान हेमंथा, जिन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ डेब्यू किया?
घरेलू क्रिकेट में हेमंथा का प्रदर्शन शानदार रहा है (तस्वीर: ट्विटर/@OfficialSLC)

कौन हैं श्रीलंका के ऑलराउंडर दूशान हेमंथा, जिन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ डेब्यू किया?

Jun 02, 2023
11:29 am

क्या है खबर?

श्रीलंका क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में श्रीलंका की ओर से ऑलराउंडर दूशान हेमंथा ने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया। हेमंथा दाएं हाथ के बल्लेबाज और लेगब्रेक गेंदबाज हैं। हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ गाले में खेली गई दो टेस्ट मैचों की सीरीज में उन्हें जगह दी गई थी, लेकिन डेब्यू का मौका नहीं मिला था। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में हेमंथा का प्रदर्शन शानदार रहा है।

प्रदर्शन

हेमंथा ने 42 टी-20 मैचों में बनाए 572 रन 

हेमंथा ने अब तक 44 प्रथम श्रेणी मैचों की 73 पारियों में 31.63 की औसत और 61.26 की स्ट्राइक रेट से 1,993 रन बनाए हैं। वहीं 66 पारियों में उन्होंने 29.98 की औसत और 4.17 की इकॉनमी से 98 विकेट चटकाए हैं। लिस्ट-A के 58 मैचों की 53 पारियों में उनके नाम 1,114 रन हैं। साथ ही 46 पारियों में उन्होंने 64 विकेट भी झटके हैं। इसी तरह टी-20 के 42 मैचों में 572 रन और 21 विकेट चटकाए हैं।