दक्षिण अफ्रीका में लॉकडाउन लगने के बावजूद जारी रहेगा श्रीलंका का दौरा
दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और देश में बीते सोमवार को ही लॉकडाउन लगाया गया था। श्रीलंका क्रिकेट टीम फिलहाल दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है और दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। देश में लॉकडाउन लगने के बाद श्रीलंका का यह दौरा संकट में दिख रहा था, लेकिन अब साफ हो गया है कि लॉकडाउन के बीच दौरा जारी रहेगा।
बीते सोमवार से ही दक्षिण अफ्रीका में लगी कड़ी पाबंदियां
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति साइरिल रामाफोसा ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए कई कड़े नियम लागू किए थे। इन कड़े नियमों में शराब पर पाबंदी, कर्फ्यू को और सख्त बनाना, सामाजिक तौर पर लोगों को इकट्ठा होने से रोकना और हॉटस्पाट इलाकों में नदियों, बीच और पार्कों को बंद करना शामिल है। मास्क लगाना अनिवार्य होगा और ऐसा नहीं करने वाले को जेल भी भेजा जा सकता है।
खेलों के आयोजन को सरकार ने दी है छूट
कड़ी पाबंदियों के बीच सरकार ने खेल, कला और संस्कृति के आयोजनों को छूट दी है। सरकार का कहना है कि मान्यता प्राप्त खेल संस्थाओं द्वारा आयोजित किए जाने वाले प्रोफेशनल और नॉन-प्रोफेशनल दोनो मैच आयोजित किए जा सकेंगे। हालांकि, इन मैचों में केवल पत्रकार, रेडियो, टेलीविजन क्रू, सुरक्षा के लोग, इमरजेंसी मेडिकल सर्विस और मैदान के मालिक द्वारा नियुक्त किए गए उचित लोग ही जा सकेंगे।
CSA ने कहा- पाबंदियों का नहीं पड़ेगा मैच पर असर
क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने सोमवार को कहा था कि नई पाबंदियों का वर्तमान समय में चल रहे मुकाबले पर कोई असर नहीं पड़ेगा। बोर्ड के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को कंफर्म किया कि 03 जनवरी से शुरु होने वाले मैच शेड्यूल पर ही होगा।
कोरोना के कारण ही इंग्लैंड ने रद्द किया था दक्षिण अफ्रीका दौरा
इंग्लैंड के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टी-20 सीरीज का सफल आयोजन हुआ था, लेकिन वनडे सीरीज में काफी दिक्कते हुई थीं। दोनों टीमों में कोरोना मामले आने के कारण वनडे सीरीज के मैचों को तीन बार रिशेड्यूल किया गया था। इसके बावजूद पहले वनडे को स्थगित किया गया था और फिर बिना कोई मैच खेले इंग्लैंड का दक्षिण अफ्रीका दौरा ही रद्द हो गया था। दोनों बोर्ड्स की आपसी सहमति से ऐसा हुआ था।
दक्षिण अफ्रीका और विश्व में यह है कोरोना की स्थिति
25 नवंबर को 3,250 कोरोना मामले आने वाले दक्षिण अफ्रीका में केवल क्रिसमस के ही दिन 14,796 नए कोरोना मामले पाए गए थे। देश में कोरोना के मामले इसी हफ्ते 10 लाख पार हुए हैं। दुनियाभर में अब तक लगभग 8.12 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 17.73 लाख की मौत हुई है। सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में 1.93 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं और 3.35 लाख लोगों की मौत हुई है।