भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम घोषित, अविष्का फर्नांडो बाहर
भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंका ने अपनी टीम की घोषणा की है। दासुन शनाका की कप्तानी वाली टीम में चोटिल अविष्का फर्नांडो बाहर हो गए हैं। भारत दौरे के लिए श्रीलंकाई टीम में अधिकतर वही खिलाड़ी चुने गए हैं, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में खेले थे। बता दें श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में 1-4 से हार मिली थी। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
चोटिल खिलाड़ियों का ऐसा रहा ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली श्रीलंकाई टीम से फर्नांडो, नुवान तुषारा और रमेश मेंडिस चोट के कारण टीम से बाहर हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फर्नांडो ने दो टी-20 मैचों में सिर्फ 11 रन (6 और 5) बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टी-20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू करने वाले तुषारा ने दो मैचों में 50.00 की औसत और 9.67 की इकॉनमी रेट से एक विकेट लिया है। वहीं मेंडिस को किसी मैच में मौका नहीं मिला था।
टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम
श्रीलंकाई टीम: दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसानका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, दिनेश चांदीमल, दनुष्का गुणथिलका, कामिल मिशारा, जनीथ लियानागे, वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लाहिरू कुमारा, बिनुरा फर्नांडो, शिरन फर्नांडो, महेश थीक्षाना, जेफरी वेंडरसे, प्रवीण जयविक्रमा और आशियान डेनियल (मिनिस्ट्रीयल अप्रूवल) .
गुणाथिलका और चांदीमल भी टीम में शामिल
ऑस्ट्रेलिया दौरे में निराशाजनक प्रदर्शन करने के बावजूद दनुष्का गुणाथिलका भी टीम में चुने गए हैं। वहीं अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश चांदीमल भी टीम में बरकरार हैं। बीते रविवार को अपना टी-20 डेब्यू करने वाले बल्लेबाज कामिल मिशारा और जेनिथ लियानागे भी अपनी जगह बनाने में सफल हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे में कोरोना की चपेट में आने वाले वानिंदु हसरंगा और बिनुरा फर्नांडो भी भारत का दौरा करेंगे।
श्रीलंका के भारत दौरे का कार्यक्रम
टी-20 सीरीज के साथ दौरे की शुरुआत होगी और सीरीज का पहला मैच 24 फरवरी को लखनऊ में खेला जाएगा। इसके बाद अगले दो मैच धर्मशाला में खेले जाएंगे। ये दोनों मैच 26 और 27 फरवरी को खेले जाएंगे। टेस्ट सीरीज की शुरुआत मोहाली में होगी। पहला टेस्ट 04 मार्च से शुरु होगा। इसके बाद 12 मार्च से बेंगलुरु में दोनों टीमों के बीच डे-नाइट टेस्ट खेला जाएगा।
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए ऐसी है भारतीय टीम
टी-20 सीरीज के लिए टीम: रोहित शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हूडा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव और आवेश खान।