वनडे विश्व कप के लिए श्रीलंका की टीम हुई घोषित, दुनिथ वेल्लालागे को मिला मौका
वनडे विश्व कप 2023 के लिए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने मंगलवार (26 सितंबर) को अपनी टीम का ऐलान किया है। दासुन शनाका की कप्तानी वाली टीम में ज्यादातर वही खिलाड़ी चुने गए हैं, जो एशिया कप में खेले थे। श्रीलंका क्रिकेट टीम में चोट के कारण वनिंदू हसरंगा और दुष्मंता चमीरा जैसे प्रमुख खिलाड़ियों को नहीं चुना गया है। दूसरी तरफ युवा दुनिथ वेल्लालागे अपनी जगह बनाने में सफल हुए हैं। आइए श्रीलंकाई टीम पर एक नजर डालते हैं।
वेल्लालागे को मिला मौका
हाल में समाप्त हुए एशिया कप में वेल्लालागे ने प्रभावित किया था। उन्होंने 6 मैचों में 17.90 की औसत और 4.26 की इकॉनमी रेट के साथ कुल 10 विकेट लिए थे। वह संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। गेंदबाजी के साथ-साथ उन्होंने निचले क्रम में बल्लेबाजी में भी उपयोगी योगदान दिया था। वह श्रीलंकाई टीम से 15 वनडे मैचों में 19 विकेट ले चुके हैं।
एशिया कप में ये कारनामा कर चुके हैं वेल्लालागे
वेल्लालागे ने भारत के खिलाफ मुकाबले में 40 रन देते हुए 5 विकेट लिए थे। 20 वर्षीय वेल्लालागे वनडे अंतरराष्ट्रीय में 5 विकेट लेने का कारनामा करने वाले सबसे युवा श्रीलंकाई गेंदबाज बने थे।
इन खिलाड़ियों की हुई वापसी
ग्रेड-3 की चोट के कारण एशिया कप के फाइनल से बाहर होने वाले महेश तीक्षाना की वापसी हुई है। इनके अलावा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका और दाएं हाथ के तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा भी टीम में लौटे हैं। ये दोनों गेंदबाज चोटों से जूझ रहे थे और एशिया कप की टीम में शामिल नहीं थे। दूसरी तरफ हसरंगा और चमीरा जैसे प्रमुख खिलाड़ी चोटों के कारण टीम में नहीं चुने गए हैं।
श्रीलंका की टीम पर एक नजर
विश्व कप में श्रीलंका अपने अभियान की शुरुआत 7 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से करेगी। उससे पहले 29 सितंबर और 2 अक्टूबर को टीम 2 अभ्यास मैच खेलेगी। विश्व कप के लिए श्रीलंकाई टीम: दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (उपकप्तान), कुसल परेरा, पथुम निसानका, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डिसिल्वा, दूषन हेमंथा, महीश तीक्षाना, दुनिथ वेल्लालागे, कसुन राजिथा, मथिसा पथिराना, लाहिरू कुमारा और दिलशान मदुशंका। रिजर्व - चमिका करुणारत्ने।
न्यूजबाइट्स प्लस
श्रीलंका ने 1996 में अर्जुन रणतुंगा की कप्तानी में अपना इकलौता विश्व कप (वनडे) का खिताब जीता था। इसके अलावा श्रीलंकाई टीम 2007 और 2011 में उपविजेता रही थी।