इंग्लैंड बनाम श्रीलंका: अंतिम टी-20 जीतकर इंग्लैंड ने किया क्लीन स्वीप, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
साउथहैम्पटन में खेले गए अंतिम टी-20 में श्रीलंका को 89 रनों से हराते हुए इंग्लैंड ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में श्रीलंका को क्लीन स्वीप कर दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने डेविड मलान (76) की बदौलत 180/6 का स्कोर खड़ा किया था। स्कोर का पीछा करने उतरी श्रीलंका की बल्लेबाजी एक बार फिर खराब रही और पूरी टीम केवल 91 रन ही बना सकी। आइए जानते हैं कैसा रहा मैच और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
इस तरह इंग्लैंड ने जीता मैच
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 180/6 का स्कोर बनाया था। मलान (76) और जॉनी बेयरेस्टो (51) ने अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दुश्मांता चमीरा (17/4) ने अपनी करियर बेस्ट गेंदबाजी करके श्रीलंका की वापसी कराई थी। स्कोर का पीछा करने उतरी श्रीलंका को दूसरी गेंद पर ही पहला झटका लग गया था। डेविड विली (27/3) ने श्रीलंका को संभलने का मौका नहीं दिया। श्रीलंका ने 64 के स्कोर पर आठ विकेट गंवा दिए थे।
बेयरेस्टो और मलान ने की इंग्लैंड के लिए चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी
जोस बटलर की अनुपस्थिति में जॉनी बेयरेस्टो और डेविड मलान ने इंग्लैंड के लिए पारी की शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 11.4 ओवर्स में 105 रनों की साझेदारी की। यह इंग्लैंड के लिए टी-20 क्रिकेट में की गई चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है। फरवरी 2013 में एलेक्स हेल्स और माइकल लंब ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ी 143* रनों की ओपनिंग साझेदारी की थी।
जेसन रॉय से अगले निकले मलान
पहले दो मैचों में कुछ खास नहीं कर पाने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड मलान ने इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाज की और 76 रन बनाए। मलान ने 48 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके और चार छक्के लगाए। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में रनों के मामले में मलान (1,090) ने अपने हमवतन जेसन रॉय (1,087) को पीछे छोड़ दिया है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में यह मलान का 11वां अर्धशतक है।
वोक्स ने की इंग्लैंड के लिए सबसे किफायती टी-20 गेंदबाजी
सीरीज का दूसरा मैच मिस करने वाले क्रिस वोक्स ने अंतिम मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने अपने चार ओवर्स में केवल नौ रन खर्च करते हुए एक विकेट हासिल किया। यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पूरे चार ओवर फेंकने के बाद इंग्लैंड के लिए की गई सबसे किफायती गेंदबाजी है। इससे पहले समित पटेल ने 2012 में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन ओवर में छह रन देकर दो विकेट लिए थे।