IPL 2021 के बचे हुए मैचों की मेजबानी की इंग्लिश काउंटी के समूह ने जताई इच्छा
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का मौजूदा सीजन बायो सिक्योर बबल के बावजूद लगातार आ रहे कोरोना मामलों के बीच स्थगित कर दिया गया। बचे हुए सीजन को पूरा करवाने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अब सभी सम्भावनाओं पर विचार कर रहा है। इस बीच इंग्लिश काउंटी टीमों के एक समूह ने IPL के बचे हुए मैचों की मेजबानी की पेशकश की है। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
इंग्लैंड के इन प्रमुख क्लबों ने की पेशकश
क्रिकइंफो के मुताबिक मिडलसेक्स, सरे, वारविकशायर और लंकाशायर ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) को पत्र लिखकर IPL 2021 के बचे हुए मैचों को 15 दिन की विंडो में आयोजन करने की बात कही है।
काउंटी टीमें सितंबर में आयोजन का कर रही है विचार
काउंटी टीमों की योजना सितंबर के बीच में दो सप्ताह में टूर्नामेंट को पूरा करने की है। इसके अलावा, काउंटी क्लबों ने यह भी बताया कि यहां पर उच्च स्तरीय क्रिकेट देखने को मिलेगा, जो कि टी-20 विश्व कप से पहले सभी खिलाड़ियों के लिए फायदेमंद होगा। अगर IPL के बचे हुए मैच ब्रिटेन में आयोजित होंगे तो अक्टूबर-नवंबर में होने वाला टी-20 विश्वकप का आयोजना UAE में बिना इस्तेमाल में लाई गई पिचों पर आसानी से संभव हो सकता है।
इंग्लैंड में IPL के आयोजन में ये हैं बड़ी चुनौतियां
कई बाधाएं हैं जो इन योजनाओं को विफल कर सकती हैं। कोरोना के बीच भारत में टी-20 विश्व कप की संभावनाएं कम होती जा रही हैं। ऐसे में अभी विश्व कप के आयोजन की स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है। इसके हिसाब से ही IPL के बचे हुए मैच और स्थान तय किए जा सकेंगे। इसके अलवा भारत और ब्रिटेन के बीच का समय अंतर (4 घंटे 30 मिनट) से टीवी में देखने वाले दर्शकों में कमी होना तय है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैलेंडर भी पैदा कर रहा है मुश्किल
मौजूदा अंतरराष्ट्रीय शेड्यूल के अनुसार, इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज 14 सितंबर को समाप्त हो रही है। इसके बाद ऐसी उम्मीद है कि इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज की मेजबानी करेगा। ठीक इसी के समानांतर कई अन्य टीमें भी अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलेंगी। हालांकि, काउंटी टीमों के समूह को अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर में कुछ बदलाव के बीच IPL 2021 के बचे हुए मैचों को आयोजित करवाने की उम्मीद है।