टी-20 विश्व कप: श्रीलंका की टीम में हुए बड़े बदलाव, धनंजय और कुमारा को मिली जगह
टी-20 विश्व कप के राउंड-1 में खेलने के लिए तैयार श्रीलंका क्रिकेट टीम ने टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम में बड़े बदलाव किए हैं। श्रीलंका ने चार रिजर्व खिलाड़ियों समेत कुल 19 खिलाड़ियों की टीम विश्व कप के लिए घोषित की थी। बीते रविवार को घोषित की गई फाइनल टीम में 15 खिलाड़ियों को जगह दी गई है और पहले वाली टीम में शामिल सात खिलाड़ियों को बाहर किया गया है।
रिजर्व से मुख्य टीम में आए तीन खिलाड़ी
लहिरु कुमारा, अकिला धनंजय और बिनुरा फर्नांडो को रिजर्व टीम में शामिल किया गया था, लेकिन अब ये तीनों ही खिलाड़ी मुख्य टीम का हिस्सा बन चुके हैं। लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में धनंजय हालिया समय में श्रीलंका के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं। 23 टेस्ट खेल चुके 24 साल के कुमारा तेज गति के गेंदबाज हैं और उन्होंने पिछले साल मार्च में आखिरी टी-20 मुकाबला खेला था।
मुख्य टीम से बाहर किए गए सात खिलाड़ी
श्रीलंका ने अपनी मुख्य टीम से सात खिलाड़ियो को बाहर का रास्ता दिखाया है। कमिंडु मेंडिस, नुवान प्रदीप, प्रवीन जयविक्रमा, मिनोद भानुका, अशेन बंडारा, लक्षण संदकन और रमेश मेंडिस को मुख्य टीम से बाहर किया गया है। इस बार की टीम में किसी भी रिजर्व खिलाड़ी को जगह नहीं दी गई है। पिछली बार रिजर्व में शामिल रहने वाले पुलिना थरंगा को इस बार जगह नहीं मिली है।
विश्व कप के लिए श्रीलंका की 15 सदस्यीय टीम
विश्व कप के लिए श्रीलंका की टीम: दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डी सिल्वा (उपकप्तान), कुसल जनीथ परेरा, दिनेश चांदीमल, पथुम निशंका, अविष्का फर्नांडो, लाहिरू कुमारा, अकिला धनंजय, भानुका राजपक्षे, चरित असलांका, वानिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लाहिरू मदुशंका और महेश दीक्षाना।
विश्व कप के पहले राउंड के मुकाबले खेलेगी श्रीलंका
श्रीलंका सीधे टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहा है, उन्हें पहले राउंड से गुजरना होगा। टी-20 विश्व कप के पहले राउंड को ग्रुप-A और ग्रुप-B में बांटा गया है। श्रीलंका को ग्रुप-A में रखा गया है, जहां उसके साथ नीदरलैंड, आयरलैंड और नामीबिया के रूप में अन्य टीमें हैं। ग्रुप-A और ग्रुप-B टीमों के बीच कुल 12 मैच खेले जाएंगे, जिनमें से चार (प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो) सुपर 12s के लिए क्वालीफाई करेंगी।