श्रीलंका क्रिकेट ने साल 2024 का क्रिकेट कार्यक्रम किया घोषित, भारत के खिलाफ 2 सीरीज प्रस्तावित
श्रीलंका क्रिकेट (SL) ने बुधवार को पुरुष श्रीलंका क्रिकेट टीम के लिए साल 2024 के क्रिकेट कार्यक्रम की घोषणा कर दी। श्रीलंका टीम अगले साल कई महत्वपूर्ण क्रिकेट टूर्नामेंटों और द्विपक्षीय सीरीज में भाग लेगी। अगले साल टीम जून-जुलाई माह में आयोजित होने वाले टी-20 विश्व कप 2024 में भाग लेगी। इसके अलावा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के मैच भी इसमें शामिल होंगे। आइए टीम के अलगे साल के पूरे कार्यक्रम पर एक नजर डालते हैं।
जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज से होगी साल की शुरुआत
श्रीलंका टीम साल की शुरुआत जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ घरेलू वनडे और टी-20 सीरीज के साथ करेगी। दोनों सीरीजों में 3-3 मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद टीम जनवरी-फरवरी में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ घर में 1 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके बाद टीम फरवरी-मार्च में बांग्लादेश दौरे पर निकल जाएगी, जहां उसे 2 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है।
Twitter Post
टी-20 विश्व कप के बाद श्रीलंका जाएगी भारतीय टीम
टी-20 विश्व कप के बाद भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के दौरे पर जाएगी। वहां टीम को 3 मैचों की वनडे सीरीज और 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। उसके बाद अगस्त-सितंबर में इंग्लैंड क्रिकेट टीम 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने श्रीलंका आएगी। सितंबर में न्यूजीलैंड भी श्रीलंका में 2 टेस्ट मैच खेलेगी। अक्टूबर में वेस्टइंडीज टीम 3 मैचों की वनडे और टी-20 सीरीज खेलेगी। इसके बाद नवंबर में न्यूजीलैंड भी 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी।
अगले साल श्रीलंका खेलेगी 52 अंतरराष्ट्रीय मैच
न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के बाद श्रीलंका टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे के लिए नवंबर में निकल जाएगी। वहां टीम 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके बाद वहीं से श्रीलंका टीम न्यूजीलैंड के दौरे के लिए रवाना होगी। कीवी टीम के खिलाफ श्रीलंका 3 वनडे और 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी। अगले साल श्रीलंका टीम कुल 10 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलेगी। इसके अलावा 21 वनडे क्रिकेट मैच और 21 ही टी-20 मैच खेलेगी।
ICC के निलंबन के बाद भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने की मिली छूट
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा हाल ही में श्रीलंका क्रिकेट (SLC) की सदस्यता सरकारी हस्तक्षेप के कारण निलंबित कर दी थी। उसके बावजूद ICC ने श्रीलंका को विशेष छूट दी थी। SLC अध्यक्ष शम्मी सिल्वा ने ICC की बैठक में सभी सदस्यों से श्रीलंका टीम को निलंबन के दायरे से बाहर रखने की गुजारिश की थी। उन्होंने श्रीलंका टीम को पूर्व की भांति अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने देने की मांग की थी। हालांकि, ICC ने शर्तों के साथ अनुमति दी थी।