Page Loader
वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका: तीसरे वनडे में स्लो ओवर रेट के चलते श्रीलंका पर लगा जुर्माना

वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका: तीसरे वनडे में स्लो ओवर रेट के चलते श्रीलंका पर लगा जुर्माना

Mar 16, 2021
03:23 pm

क्या है खबर?

श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच एंटिगा में वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया, जिसमें कैरिबियाई टीम ने पांच विकेट से जीत दर्ज करके सीरीज 3-0 से अपने नाम की थी। हार के अलावा भी मेहमान श्रीलंका टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, तीसरे वनडे में स्लो ओवर रेट के चलते श्रीलंका की टीम पर जुर्माना लगा है। वहीं ऑलराउंडर धनुष्का गुणतिलका को इसी मैच में ICC ने आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया है।

जानकारी

श्रीलंकाई टीम पर लगा 40 प्रतिशत जुर्माना

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मंगलवार को बयान जारी करके इस बारे में जानकारी दी है। श्रीलंका की टीम ने तीसरे वनडे में निर्धारित समय तक दो ओवर कम फेंके, जिसके चलते मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने टीम पर मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने टीम पर लगाए गए आरोपो को स्वीकार कर लिया है और इसी कारण किसी तरह की सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी है।

बयान

आर्टिकल 2.22 के अंतर्गत श्रीलंका पर की गई कार्यवाई

ICC ने एक बयान जारी करके कहा, "खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिये ICC के आर्टिकल 2.22 के अंतर्गत स्लो ओवर रेट के चलते प्रति ओवर 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है। इसके अलावा ICC पुरूष विश्व कप सुपर लीग खेलने की शर्तों के तहत धीमी ओवर गति में हर ओवर पर एक अंक का दंड भी मिलता है।" बयान के अनुसार, श्रीलंका टीम पर दो अंकों का दंड लगाया गया है।

कार्यवाई

गुणतिलका के रिकॉर्ड में जोड़ा गया एक डिमेरिट अंक

गुणतिलका को इसी मैच में ICC ने आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। ICC ने इस बारे में बयान में कहा, "गुणतिलका को ICC आचार संहिता की आर्टिकल 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया, जो अंतरराष्ट्रीय मैच में आउट होने वाले बल्लेबाज को उकसाने वाली भाषा से संबंधित है।" ICC ने आगे कहा, "इसके साथ ही गुणतिलका के रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ दिया गया है।"

घटनाक्रम

वेस्टइंडीज की पारी के 35वें ओवर में हुई ये घटना

यह घटना वेस्टइंडीज की पारी के 35वें ओवर की है, जब 275 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए निकोलस पूरन को गुणतिलका ने LBW आउट करके अपशब्दों का प्रयोग किया था। पूरन 16 रन बनाकर 169 के स्कोर पर चौथे विकेट के रूप में आउट हुए थे। पिछले दो सालों में यह गुणतिलका की पहली गलती है, लिहाजा उनके खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है।